एचइसी विस्थापितों के लिए 212 करोड़ से बनेंगे 400 बंगले, भूमिपूजन संपन्न
कोर कैपिटल साइट-1 में सांसद-विधायक ने किया भूमिपूजन एचइसी के विस्थापितों के लिए कोर कैपिटल साइट-1 में 212 करोड़ की लागत से 400 बंगले बनाये जायेंगे. हर बंगला 1250 स्कवायर फीट का होगा, जिसमें तीन बेडरूम, एक किचेन और एक डाइनिंग हॉल होगा. बंगले की नीव ऐसी होगी, जिसपर लोग भविष्य में तीन और तल्ले […]
कोर कैपिटल साइट-1 में सांसद-विधायक ने किया भूमिपूजन
एचइसी के विस्थापितों के लिए कोर कैपिटल साइट-1 में 212 करोड़ की लागत से 400 बंगले बनाये जायेंगे. हर बंगला 1250 स्कवायर फीट का होगा, जिसमें तीन बेडरूम, एक किचेन और एक डाइनिंग हॉल होगा. बंगले की नीव ऐसी होगी, जिसपर लोग भविष्य में तीन और तल्ले बना सकेंगे. यह जानकारी सांसद रामटहल चौधरी ने रविवार को साइट-1 में योजना के भूमिपूजन के बाद दी. उनके साथ विधायक नवीन जायसवाल और विधायक राम कुमार पाहन भी मौजूद थे.
रांची : सांसद रामटहल चौधरी ने भूमिपूजन के बाद पत्रकारों को बताया कि एचइसी की स्थापना के समय आवश्यकता से अधिक जमीन विस्थापितों से ली गयी थी. यह जमीन डैम, कारखाना के नाम पर लोगों से लिया गया. हालांकि, 60 वर्ष बाद भी यहां के लोगों को किसी भी सरकार ने बसाने का प्रयास नहीं किया है. महज राजनीति होती रही. केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार ने पहल कर पुनर्वास की योजना बनायी. विस्थापितों को ग्रामीण क्षेत्र के अनुसार बिजली का बिल लगे, सरकारी नौकरी में विस्थापितों को प्राथमिकता मिले इसके लिए भी पहल की जायेगी. उन्होंने लोगों से नशापान से दूर रहने, बेटियों को शिक्षित करने और दहेज प्रथा बंद करने का आह्वान किया.
रघुवर सरकार ने पूरा किया अपना वादा : विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने केवल जमीन ली, लेकिन विस्थापितों को बसाने की पहल नहीं की.60 वर्षों तक यहां के विस्थापित केवल आंदोलन करते रहे. रघुवर सरकार ने लोगों के साथ जो वादा किया था, उसे पूरा किया है.
सीआइएसएफ कैंप के उद्घाटन कार्यक्रम में उन्होंने गृहमंत्री से विस्थापितों को नौकरी देने की बात कही. जहां युवाओं को ट्रेनिंग दी जायेगी. एचइसी परिसर में विस्थापितों की जमीन पर आइआइएम, आरबीआइ, आइटी हब, मार्केट कम्प्लेक्स, सचिवालय बन रहा है, जहां स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा.
पूर्व की सरकारों ने विस्थापितों को ठगा : विधायक रामकुमार पाहन ने कहा कि विस्थापितों को आवास वर्षों पूर्व मिल जाना चाहिए था. पूर्व की सरकारों ने विस्थापितों को केवल ठगा है. राज्य सरकार जमीन को लेकर नया कानून लेकर आयी है, जिसका फैसला ग्राम पंचायत से होगा. निवेशकों को उतनी ही जमीन दी जायेगा, जितना जरूरत होगी. अगर निवेशक पांच वर्षों में कार्य शुरू नहीं करते है, तो जमीन वापस हो जायेगी. अगर यह कानून पूर्व की सरकार ने बनाया होता, तो एचइसी के विस्थापितों को इतना इंतजार नहीं करना पड़ता.
नवीन जायसवाल ने लगातार किया संघर्ष
एचइसी के विस्थापितों को पुनर्वास कराने में विधायक नवीन जायसवाल का अहम योगदान रहा. विस्थापितों को बसाने की मांग पिछले 50 वर्षों से हो रही थी. विधायक ने इसके लिए कई बार आंदोलन किया. पूर्व की सरकार ने जब विस्थापितों की जमीन पर निर्माण की घोषणा की, तो विधायक विरोध में धरना पर बैठ गये. खाली जमीन पर हल चलाया. इसके बाद राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद उन्होंने विस्थापितों की मांग मुख्यमंत्री के रखी. कई बार बैठकों का दौर चला. इसके बाद रविवार को एचइसी में कोर कैपिटल साइट-1 में 400 लोगों के लिए शानदार बंगला बनाने के लिए शिलान्यास कार्यक्रम किया गया. श्री जायसवाल ने कहा कि इस कार्य के लिए वह मुख्यमंत्री रघुवर दास को धन्यवाद देते हैं, जिनकी सूझबूझ के कारण विस्थापितों को न्याय मिला.
विस्थापितों ने जतायी खुशी
कार्यक्रम में मौजूद विस्थापित नेता पंकज शाहदेव ने कहा कि 60 वर्षों बाद विस्थापितों को घर मिलेगा. लोगों को पक्का घर में रहने का सपना पूरा होगा. यह बहुत खुशी की बात है. इसके लिए राज्य सरकार को सभी विस्थापितों की ओर से धन्यवाद. इस अवसर पर पार्षद चंदा देवी, लाल प्रेम प्रकाश नाथ शाहदेव, सोमनाथ तिर्की करमा उरांव, अरुण साव, पंकज शाहदेव, दीपक बैठा, महावीर मुंडा आदि से उपस्थित थे.
विस्थापितों को मकान देने के फैसले का स्वागत
रांची : भाजपा ने एचइसी के विस्थापितों को पुनर्स्थापित करने को लेकर रघुवर सरकार द्वारा की गयी पहल का स्वागत किया है. पार्टी नेताअों ने कहा कि जिन व्यक्तियों ने वर्षों पहले अपनी जमीन देकर एचइसी को बसाया, उन सभी विस्थापितों को चिह्नित कर मकान बनाकर दिया जायेगा. इसका उदघाटन रविवार को जगन्नाथपुर में किया गया. इस कार्य के लिए भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को बधाई दी है. बधाई देनेवालों में हेमलाल मुर्मू, विद्युत वरण महतो, उषा पांडेय, सत्येंद्र तिवारी, समीर उरांव, आदित्य साहू, प्रिया सिंह, सुनील कुमार सिंह, दीपक प्रकाश, अनंत ओझा, प्रदीप वर्मा, नवीन जायसवाल, घुरन राम, मुनेश्वर साहू, मनोज कुमार सिंह, सुबोध कुमार सिंह गुड्डू आदि शामिल हैं.
अन्य सुविधाएं
प्री प्राइमरी स्कूल के लिए जगह, एक खेल का मैदान, पांच छोटे-छोटे पार्क, 12.5 मीटर की मुख्य सड़क, आवासीय परिसर में 7.5 मीटर की सड़क, सिवरेज, ड्रेनेज, वाटर सप्लाई, स्ट्रीट लाइट, फायर फाइटिंग भी होगा.