कल तक केजी से पांचवीं की कक्षाएं स्थगित
रांची : रांची में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में पांचवीं तक की कक्षाएं 17 जनवरी तक रद्द कर दी हैं. उपायुक्त मनोज कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राजधानी में न्यूनतम तापमान लगातार कम हो रहा है. इससे स्कूल जानेवाले छोटे बच्चों के स्वास्थ्य […]
रांची : रांची में बढ़ती ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में पांचवीं तक की कक्षाएं 17 जनवरी तक रद्द कर दी हैं. उपायुक्त मनोज कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि राजधानी में न्यूनतम तापमान लगातार कम हो रहा है.
इससे स्कूल जानेवाले छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. इस कारण जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा केजी से पांचवीं तक की कक्षाएं अगले दो दिन तक के लिए स्थगित कर दी गयी हैं. दो दिन के बाद मौसम की समीक्षा करने के बाद आगे का निर्णय लिया जायेगा. उपायुक्त के आदेश के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन कुमार महावर ने भी आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने सभी विद्यालयों के प्राचार्यों का इसका अनुपालन करने को कहा है.