रांची के बिल्डर समेत चार गिरफ्तार
रांची: बैंक से जालसाजी कर पैसे की निकासी करने के आरोप में सीबीआइ (दिल्ली) की टीम ने बिल्डर पवन सिंह, संदीप मिश्र, शिवशंकर प्रसाद और विनय यादव को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों को सीबीआइ के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेशी के बाद जेल भेज दिया गया. जालसाजी के इस मामले में नौ अभियुक्त पहले […]
रांची: बैंक से जालसाजी कर पैसे की निकासी करने के आरोप में सीबीआइ (दिल्ली) की टीम ने बिल्डर पवन सिंह, संदीप मिश्र, शिवशंकर प्रसाद और विनय यादव को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों को सीबीआइ के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.
जालसाजी के इस मामले में नौ अभियुक्त पहले से ही जेल में हैं. सीबीआइ ने अदालत को बताया कि सुनियोजित साजिश के तहत 10 मई 2011 को मुजफ्फपुर स्टेट बैंक की शाखा से मुंबई के एरिस्टो फार्मा के बैंक खाते से 12.50 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गये थे.
बैंक और एरिस्टो फार्मा का पासवर्ड चोरी कर 50 लाख रुपये मुजफ्फरपुर के शिव शक्ति ट्रेडर्स के खाते में ट्रांसफर किये गये थे. उसी दिन रांची के महारानी आटोमोबाइल्स के शिव शंकर के खाते में 12 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये गये थे. शिव शंकर ने इस खाते से 12 करोड़ रुपये का चेक मेसर्स वेलोसिटी इंटरनेशनल के संदीप मिश्र को दिया. संदीप ने इसमें से 1.5 करोड़ रुपये की निकासी की थी. इस मामले में विनय यादव ने रांची व मुजफ्फरपुर के अभियुक्तों के बीच लिंक का काम किया था.