कृषि उपज के प्रसंस्करण की व्यवस्था होनी चाहिए
रांची : पूर्व केंद्रीय मंत्री और रांची सांसद सुबोधकांत सहाय ने राज्य सरकार से एग्रीकल्चर प्रोडय़ूस मार्केटिंग एक्ट समाप्त करने की मांग की है. रविवार को प्रसार प्रशिक्षण केंद्र, हेहल के प्रांगण में आयोजित बागवानी महोत्सव-14 का उद्घाटन करने के बाद किसानों को संबोधित करते हुए श्री सहाय ने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड चोरों-दलालों का अड्डा बन गया है.
राष्ट्रीय बागवानी मिशन देने के समय यह शर्त थी कि मार्केटिंग बोर्ड को समाप्त करना होगा. 22 राज्यों ने इसे समाप्त कर दिया, लेकिन झारखंड में ऐसा अब तक नहीं हो पाया है. असल में मार्केटिंग बोर्ड चोरों की जमात हो गया है. उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को कृषि और उसके उत्पादों के प्रसंस्करण से ही समृद्ध किया जा सकता है. यहीं इसकी अपार संभावनाएं हैं. कृषि उपज के प्रसंस्करण की व्यवस्था होनी चाहिए. अतिथियों का स्वागत उद्यान निदेशक डॉ प्रभाकर सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ बीएम चौधरी ने किया.