भ्रष्टाचार विरोधी बिल पेश न होना दुर्भाग्यपूर्ण
रांची : कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) बोर्ड के सदस्य राजीव शुक्ला रविवार को रांची पहुंचे. श्री शुक्ला राजधानी में आयोजित एचआइएल का फाइनल मैच देखने पहुंचे थे. एयरपोर्ट में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हॉकी लीग का आयोजन काफी अच्छा रहा है. फाइनल में पहुंची दोनों टीमें […]
रांची : कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और हॉकी इंडिया लीग (एचआइएल) बोर्ड के सदस्य राजीव शुक्ला रविवार को रांची पहुंचे. श्री शुक्ला राजधानी में आयोजित एचआइएल का फाइनल मैच देखने पहुंचे थे. एयरपोर्ट में मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हॉकी लीग का आयोजन काफी अच्छा रहा है.
फाइनल में पहुंची दोनों टीमें उम्दा हैं. केंद्र की कांग्रेसनीत सरकार और संसद सत्र की समाप्ति से संबंधित प्रश्न पर श्री शुक्ला ने कहा कि यूपीए-2 का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा है. संसद के बजट सत्र के अंतिम दिन राहुल गांधी का भ्रष्टाचार विरोधी बिल विपक्ष के कारण पेश नहीं हो सका, जो दुर्भाग्यपूर्ण कहा जा सकता है.