फाइनल होने की स्थिति में है गंगा पुल का टेंडर
रांची: साहेबगंज में बननेवाले गंगा पुल का टेंडर फाइनल होने की स्थिति में है. एनएचएआइ द्वारा निकाले गये टेंडर में कई कंपनियों ने भाग लिया. यह देखा जा रहा है कि कौन सी कंपनी एल वन होती है. इसके बाद टेंडर निष्पादन कर दिया जायेगा. इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री के हाथों कराने की योजना है. प्रधानमंत्री […]
रांची: साहेबगंज में बननेवाले गंगा पुल का टेंडर फाइनल होने की स्थिति में है. एनएचएआइ द्वारा निकाले गये टेंडर में कई कंपनियों ने भाग लिया. यह देखा जा रहा है कि कौन सी कंपनी एल वन होती है. इसके बाद टेंडर निष्पादन कर दिया जायेगा. इसका शिलान्यास प्रधानमंत्री के हाथों कराने की योजना है. प्रधानमंत्री का समय मिलने पर इसका शिलान्यास कराया जायेगा.
साहेबगंज में गंगा नदी पर फोर लेन का पुल बनाना है. यह एनएच 80 व 81 को कटिहार तक जोड़ेगा. इस योजना के पैकेज वन के तहत पांच किमी लंबे पुल का निर्माण करना है. वहीं 19.9 किमी एप्रोच रोड बनाना है.
इसके निर्माण में करीब 1900 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से इसे बनवाने का आग्रह किया था. इसके बाद ही केंद्रीय सड़क, परिवहन मंत्रालय ने इसे बनाने की सहमति दी थी. ऐसे में एनएचएआइ के माध्यम से इसका निर्माण कराया जा रहा है. इस पुल के लिए पहले भी टेंडर निकाला गया था, लेकिन फाइनल नहीं हो सका था. इसके निर्माण की प्रक्रिया 2001 से चल रही है. वर्ष 2012 में ही इस योजना का डीपीआर तैयार करने की जिम्मेवारी हैदराबाद की कंसल्टेंसी को दे गयी थी. तब से इस पर कार्रवाई चल रही है. शुरू में इसे बीअोटी के आधार पर बनाने की बात हुई, लेकिन बाद में इपीसी मोड से बनाने पर सहमति बनी थी.