श्रद्धांजलि: बगोदर में महेंद्र सिंह का 13वां शहादत दिवस मनाया गया, दीपंकर ने कहा महेंद्र सिंह के अरमानों को मिल कर पूरा करें
बगोदर : आंबेडकर जी ने कहा था कि शिक्षित बनो और अपनी लड़ाई खुद लड़ो. उसी तरह महेंद्र सिंह खेत-खलिहान की आवाज को सड़क से सदन तक उठाते थे़ आज वो हमारे बीच नहीं हैं,लेकिन उनके अरमानों को हम सबको मिल कर पूरा करना होगा़ उक्त बातें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने […]
बगोदर : आंबेडकर जी ने कहा था कि शिक्षित बनो और अपनी लड़ाई खुद लड़ो. उसी तरह महेंद्र सिंह खेत-खलिहान की आवाज को सड़क से सदन तक उठाते थे़ आज वो हमारे बीच नहीं हैं,लेकिन उनके अरमानों को हम सबको मिल कर पूरा करना होगा़ उक्त बातें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कही. श्री भट्टाचार्य माले नेता महेंद्र सिंह के शहादत दिवस पर सोमवार को बगोदर में आयोजित जनपंचायत को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि दिल्ली में नरेंद्र मोदी व झारखंड में रघुवर दास की सरकार है़ सरकार ने गोला, बड़कागांव व खूंटी में प्रशासनिक बल पर कई किसानों की हत्या करवा दी. इस हत्याकांड में संलिप्त पुलिस कमियों को धारा 302 के तहत जेल भेजना चाहिए़ वहां के किसानों को न्याय मिलना चाहिए, लेकिन प्रदेश की सरकार ऐसे लोगों को संरक्षण दे रही है़ नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी कर गरीब जनता के पैसे को बैंक में डलवा दिया़ नोटबंदी के कारण कई कल-कारखाने बंद हो रहे हैं. किसानों का काम बंद हो गया है़ मजदूरी करने वाले लोग दूसरे प्रदेश से घर वापस आ रहे है़ं इसलिए हम सबों को इस सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ लड़ना होगा. रघुवर सरकार झारखंड को छत्तीसगढ़ बनाना चाहती है. महेंद्र सिंह ने लूट के राजनीतिक गंठजोड़ के खिलाफ चलना सिखाया. उन्होंने सीएनटी व एसपीटी एक्ट में किये गये संशोधन व स्थानीयता नीति पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत के जनप्रतिनिधि अपनी पंचायत के लोगों के बीच सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ चार फरवरी को जनता को गोलबंद करें.
कैशलेस अभियान छोटे व्यापारियों को उजाड़ने की साजिश : उन्होंने कहा कि कैशलेस ट्रांजेक्शन छोटे व्यपारियों को उजाड़ने की साजिश है़ काॅरपोरेट घराने बैंकों से करोड़ों रुपये कर्ज लेकर गटक गये, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. सरकार विदेशी बैंकों तथा अमीरों के खाते खंगालने के बजाय जन धन खाता में भ्रष्टाचारियों को ढूंढ़ रही है़
जनपंचायत में लिये गये निर्णय : शहादत दिवस के माध्यम से जनपंचायत में कई निर्णय लिये गये. कहा गया कि जनपंचायत नोटबंदी को विनाशकारी समझती है. इससे अर्थव्यस्था पूरी तरह चौपट हो गयी. रघुवर सरकार सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये गये संशोधन को अविलंब वापस लें, अन्यथा पद का त्याग करे. पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा की तरह रघुवर सरकार ने भी 152 खदानों को लूट के लिए लीज कर दिया है. इसे अविलंब रद्द किया जाये, इसकी जांच हो. स्थानीय नीति झारखंडियों के पक्ष में बनायी जाये. खूंटी, गोला व बड़कागांव गोलीकांड के जिम्मेवार अधिकारियों पर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज हो. चार फरवरी को प्रदेश के सभी जिलों में जिला मार्च निकाला जायेगा.
ये थे उपस्थित : सभा में माले जिला सचिव मनोज भक्त, निरसा विधायक अरूप चटर्जी, राजधनवार विधायक राज कुमार यादव, पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, दयामनी बारला, फैसल अनुराग, परमेश्वर महतो, पूरन महतो, जिप सदस्य सरिता महतो, पूनम महतो, गजेंद्र महतो, बगोदर प्रमुख मुस्ताक अंसारी, ए खान, राजेश यादव, शेख तैयब आदि मौजूद थे.