रिम्स में निजी एजेंसी लगायेगी एमआरआइ व अल्ट्रासाउंड मशीनें

रांची : रिम्स में निजी जांच एजेंसी हेल्थ मैप एमआरआइ व अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी उपलब्ध करायेगी. ये मशीनें वर्तमान में संचालित ट्रामा सेंटर में लगायी जायेंगी. अल्ट्रासाउंड मशीन फरवरी में और एमआरआइ मशीन जून तक लग जायेगी. हेल्थ मैप के पदाधिकारी ने रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल से मिल कर एमआरआइ व अल्ट्रासाउंड मशीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 1:16 AM
रांची : रिम्स में निजी जांच एजेंसी हेल्थ मैप एमआरआइ व अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी उपलब्ध करायेगी. ये मशीनें वर्तमान में संचालित ट्रामा सेंटर में लगायी जायेंगी. अल्ट्रासाउंड मशीन फरवरी में और एमआरआइ मशीन जून तक लग जायेगी.
हेल्थ मैप के पदाधिकारी ने रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल से मिल कर एमआरआइ व अल्ट्रासाउंड मशीन लगाने की अनुमति मांगी है. निदेशक ने एजेंसी को स्पष्ट किया है कि जून से पहले मशीनों को लगाने की अनुमति देना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि जांच मशीनें लगने से रिम्स को भी सहूलियत होगी, लेकिन रिपोर्ट का मूल्यांकन रिम्स के स्टूडेंट करेंगे. गौरतलब है कि निजी एजेंसी और सरकार के बीच एमओयू हुआ है, जिसके आधार पर हेल्थ मैप रिम्स में जांच मशीनें लगा रही है.
बाहरी मरीज भी करा सकेंगे जांच : हेल्थ मैप के प्रतिनिधि प्रतोष माथुर ने बताया कि एमओयू के हिसाब में हम बाहरी मरीजों की जांच भी कर सकते हैं, लेकिन मरीजों को निजी चिकित्सकाें से रेफर कराना हाेगा. रिम्स के भरती मरीजों से सरकारी दर (सीजीएचएस) पर जांच की जायेगी, लेकिन बाहरी मरीजों की जांच भी बाजार मूल्य से 20 से 30 फीसदी कम दर की जायेगी. अगर बाहर का मरीज सीटी स्कैन कराने आता है, तो उसे बाजार मूल्य 1600 की जगह मात्र 1090 रुपये लिया जायेगा. अल्ट्रासाउंड 500 से कम में ही किया जायेगा. एमआरआइ 4,000 रुपये में ही की जायेगी.
एमआरआइ मशीन लगाने की अनुमति जून तक ही दी जा सकती है. जब हमारा ट्रामा सेंटर शिफ्ट होगा, तो जगह उलब्ध करा दी जायेगी. हेल्थ मैंप की जांच की रिपोर्टिंग हमारे चिकित्सक ही करेंगे.
डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक रिम्स

Next Article

Exit mobile version