ये हाल है: जागरूकता अभियान का भी असर नहीं हो रहा राजधानी रांची के लोगों पर, सड़क सुरक्षा सप्ताह में बिना हेलमेट के 1604 पकड़े गये

यातायात पुलिस लाख कोशिश करे, लेकिन राजधानी रांची के लोग यातायात नियमों के पालन के लिए संजीदा होने को तैयार नहीं दिख रहे हैं. दो दिन पहले ही ’28वां सड़क सुरक्षा सप्ताह’ संपन्न हुआ है. इस दौरान यातायात पुलिस ने यातायात नियमों के पालन को लेकर बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया, लेकिन कोई फायदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2017 1:21 AM
यातायात पुलिस लाख कोशिश करे, लेकिन राजधानी रांची के लोग यातायात नियमों के पालन के लिए संजीदा होने को तैयार नहीं दिख रहे हैं. दो दिन पहले ही ’28वां सड़क सुरक्षा सप्ताह’ संपन्न हुआ है. इस दौरान यातायात पुलिस ने यातायात नियमों के पालन को लेकर बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. उलटे अभियान के दौरान करीब साढ़े पांच लाख रुपये जुर्माना वसूला गया.
रांची: पूरे देश में नौ जनवरी से 15 जनवरी तक ’28वां सड़क सुरक्षा सप्ताह’ चला. अभियान का स्लोगन था ‘सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’. इस एक सप्ताह में यातायात पुलिस, परिवहन विभाग, पीआरडी, स्वयंसेवी संस्था राइज अप के सदस्यों ने राजधानी के विभिन्न चौक-चौराहों पर लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया. इन सब के बावजूद राजधानी के लोगों में अब भी जागरूकता का अभाव दिख रहा है. ट्रैफिक पुलिस अधिकारी कहते हैं कि सड़क सुरक्षा सप्ताह तो एक शेड्यूल अभियान है. इसके अलावा भी राजधानी की यातायात पुलिस कई बार बड़े पैमाने पर अभियान चलाती है. इसके बावजूद लोग यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. ऐसा लगता है जैसे लोगों को या तो अपनी जिदंगी से प्यार नहीं है या वे सुधरना नहीं चाहते हैं. बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलानेवाले इसमें अपनी शान समझते है़ं.
कुल जुर्माने का एक चौथाई बिना हेलमेटवालों से वसूला : यातायात पुलिस द्वारा उपलब्ध आंकड़े बताते हैं कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान बिना कुल 5,44, 300 रुपये बतौर जुर्माना वसूला गया है. इसमें कुल 1,60,400 रुपये वसूली बिना हेलमेट वालों से हुई है. यह कुल जुर्माने का एक चौथाई हिस्सा है. अभियान के दौरान बिना हेलमेट के 1604 दोपहिया वाहन चालकों पकड़ा गया था. सुरक्षा सप्ताह के पहले ही दिन नौ जनवरी को बिना हेलमेट के 547 दो पहिया वाहन चालक पकड़े गये. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह, विभिन्न स्कूल, कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने गुलाब देकर बिना हेलमेट के दोपहिया चलानेवालों के साथ गांधीगीरी भी की थी. हालांिक, यातायात पुलिस के इस अभियान का शहर के लोगों पर कोई खास असर होता नहीं िदख रहा है.
सुरक्षा सप्ताह में वसूली गयी राशि
तिथि बिना हेलमेट बिना लाइसेंस तीन सवारी कुल
09 जनवरी 547 51 46 1,81,600
10 जनवरी 292 31 49 1,40,700
11 जनवरी 321 22 61 1,26,600
12 जनवरी 149 06 60 34,100
13 जनवरी 110 02 16 24,800
14 जनवरी 90 06 11 16,100
15 जनवरी 95 06 11 20,400
कुल 1604 119 255 5,44,300
सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान ट्रैफिक पुलिस विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रमों में लगी रही. इससे चेकिंग अभियान में कमी आयी थी, जिससे जुर्माने की कम वसूली जा सकी. एक दिन में पांच से छह जागरूकता कार्यक्रम विभिन्न चौक-चौराहों, स्कूल-कॉलेजों, पार्कों आदि में किये गये. नुक्कड़ नाटक द्वारा भी लोगों को जागरूक करने की कोशिश की गयी, लेकिन लोग नहीं मान रहे हैं. पुलिस डंडा लेकर किसी को नहीं समझा सकती. जब तक लोगों में जागरूकता नहीं आयेगी, कुछ नहीं किया जा सकता.
दिलीप खलखो, ट्रैफिक डीएसपी

Next Article

Exit mobile version