कल आरबीआइ कार्यालय घेरेंगे कांग्रेसी
रांची : नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस की ओर से राज्यभर में आंदोलन की घोषणा की गयी है़ केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर कार्यक्रम किये जा रहे है़ं 18 जनवरी को कांग्रेसी राजधानी में आरबीआइ के आंचलिक कार्यालय का घेराव करेंगे़ 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस के मौके पर मोरहाबादी में जन-वेदना […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
January 17, 2017 1:30 AM
रांची : नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस की ओर से राज्यभर में आंदोलन की घोषणा की गयी है़ केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर कार्यक्रम किये जा रहे है़ं 18 जनवरी को कांग्रेसी राजधानी में आरबीआइ के आंचलिक कार्यालय का घेराव करेंगे़ 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस के मौके पर मोरहाबादी में जन-वेदना सम्मेलन किया जायेगा़.
कार्यक्रम में पार्टी के केंद्रीय नेता भी शामिल होंगे़ मिली जानकारी के मुताबिक 18 को घेराव कार्यक्रम में केंद्रीय नेता ऑस्कर फर्नांडिस और राज्यसभा सांसद छाया वर्मा मौजूद रहेंगी़ इधर, सोमवार को नोटबंदी के खिलाफ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की अध्यक्षता में बनी क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई़ इसमें श्री सहाय के अलावा प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम सहित कई सदस्य शामिल हुए़ बैठक में नोटबंदी के खिलाफ कार्यक्रम तय किये गये़ कार्यक्रम में भागीदारी बढ़ाने के लिए नेताओं ने विचार-विमर्श किया़ श्री भगत ने कहा कि नोटबंदी के कारण आम जनता पूरी तरह से त्रस्त हो चुकी है़ इसका व्यापक असर आनेवाले दिनों में भी होगा़ बेरोजगारी बढ़ेगी, छोटे एवं मध्य तबके के लोगों का व्यापार तबाह हो गया है़ कमेटी के अध्यक्ष श्री सहाय ने कहा कि आम लोगों की परेशानी के साथ कांग्रेस खड़ी है़ आमलोगों की परेशानी को लेकर चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा़ आलमगीर आलम ने कहा कि आनेवाले बजट सत्र में भी नोटबंदी एवं राज्य सरकार द्वारा लिये गये जनविरोधी निर्णय के खिलाफ सदन में पार्टी आवाज उठायेगी. बैठक में दुलाल भुईंया, शमशेर आलम, राजेश ठाकुर, कामेश्वर बैठा, अशोक श्रीवास्तव, सुल्तान अहमद, आभा सिन्हा, नेली नाथन, कुमार रौशन, सुरेन राम सहित कई लोग शामिल हुए़
कमेटी का विरोध, सोनिया-राहुल का विरोध : राजेश ठाकुर : कांग्रेस के महासचिव राजेश ठाकुर ने कहा कि नोटबंदी के खिलाफ केंद्रीय नेतृत्व ने मुहिम चलाने का फैसला लिया है़ केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश में भी अभियान के मद्देनजर कमेटी बनायी गयी है़ इस निर्णय के साथ पूरा कांग्रेस एकजुट है़ प्रदेश में बनायी गयी कमेटी के विरोध का मतलब है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के फैसले का विरोध करना है़ अहमद पटेल जैसे केंद्रीय नेताओं का विरोध है़ पार्टी का बड़ा से बड़ा नेता और छोटा कार्यकर्ता इस फैसले के बाहर नहीं है़
नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन के मुद्दे पर खुद में उलझ रहे कांग्रेसी
कांग्रेस ने नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंका है़ केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश संगठन को भी वर्ष भर धारदार आंदोलन चलाने का निर्देश दिया है़ निर्देश के आलोक में प्रदेश नेतृत्व ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने की कार्य योजना बनायी है़ कैंपेन और क्रियान्वयन कमेटी बनायी गयी है़ इधर, प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के खिलाफ प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने मोरचाबंदी कर ली है़ सांसद प्रदीप बलमुचु, पूर्व सांसद रामेश्वर उरांव, फुरकान अंसारी, धीरज साहू, विधायक मनोज यादव, इरफान अंसारी आदि नेताओं ने अपना समानांतर कार्यक्रम तैयार कर लिया है़ प्रदेश नेतृत्व को किनारा कर कार्यक्रम हो भी रहे है़ं जामताड़ा में विधायक इरफान अंसारी ने रैली की, तो मनोज यादव ने चौपारण मेें सभा की़ इन कार्यक्रमों में प्रदेश अध्यक्ष को नहीं बुलाया गया़ नोटबंदी के खिलाफ आंदोलन के दौरान प्रदेश संगठन की खेमाबंदी भी उभर कर सामने आयी है़ सुखदेव विरोधी कुनबा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय को भी निशाने पर लिया है़ क्रियान्वयन समिति (इंप्लीमेंटेशन कमेटी) को खारिज कर दिया है़ सुबोधकांत की कमेटी के साथ काम करना नहीं चाहते है़ं
हर जिले में कार्यक्रम करेगा विक्षुब्ध खेमा
विक्षुब्ध खेमा हर जिला में कार्यक्रम करेगा़ कोल्हान व दक्षिणी छोटानागपुर से लेकर पलामू तक प्रदेश संगठन से अलग कार्यक्रम किये जायेंगे़ कार्यक्रम कर सुखदेव भगत पर दबाव बनाने की रणनीति भी है़ पूर्व सांसद और विधायक अपने-अपने क्षेत्र में भीड़ जुटा कर ताकत भी दिखा रहे है़ं
नोटबंदी के खिलाफ अभियान में भाग लेगी महिला कांग्रेस
नोटबंदी के खिलाफ राज्यव्यापी आंदोलन में प्रदेश महिला कांग्रेस के कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे़ महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष आभा सिन्हा ने इस अभियान में पदाधिकारियों को भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है़ 18 जनवरी को आरबीआइ के आंचलिक कार्यालय के समक्ष घेराव कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा है.कार्यक्रम की सफलता को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया.