सावधान! महामारी बना हृदय रोग

रांची: राज्य के लोगों के लिए खतरे की घंटी है. असंतुलित खान-पान एवं अनियमित जीवनशैली के कारण हृदय रोग तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. यह महामारी का रूप लेता जा रहा है. आंकड़ों की मानें, राजधानी के अस्पतालों में एक सप्ताह के भीतर 1000 से ज्यादा हृदय रोगियों का इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

रांची: राज्य के लोगों के लिए खतरे की घंटी है. असंतुलित खान-पान एवं अनियमित जीवनशैली के कारण हृदय रोग तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है.

यह महामारी का रूप लेता जा रहा है. आंकड़ों की मानें, राजधानी के अस्पतालों में एक सप्ताह के भीतर 1000 से ज्यादा हृदय रोगियों का इलाज होता है. ये मरीज ओपीडी में जांच व इलाज के लिए पहुंचते हैं. हालांकि, कई मरीज जानकारी के अभाव में समय पर अस्पताल में नहीं पहुंच पाते हैं, जिससे उनकी स्थिति और खराब हो जाती है.

शहर के अन्य अस्पताल
शहर के अन्य अस्पतालों में भी ह्रदय रोगियों का इलाज होता है. ऑर्किड में एक सप्ताह में 70 से ज्यादा हृदय रोगी इलाज के लिए पहुंचते हैं. वहीं अन्य अस्पतालों और क्लिनिकों में चिकित्सकों द्वारा 450 से 500 हृदय रोगियों का इलाज किया जाता है. यहां बता दें कि इन अस्पतालों में ऑपरेशन नहीं होता है, लेकिन मेडिकल केयर की सुविधा मिलती है.

Next Article

Exit mobile version