31 नये जलाशय निर्माण की प्रक्रिया शुरू : चंद्रप्रकाश
रांची : राज्य भर में 31 नये बड़े जलाशयों का निर्माण कराया जायेगा. इसको लेकर प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इनका डीपीआर बनाने का काम केंद्रीय जल आयोग को सौंपा गया है. इसके लिए 68 करोड़ 24 लाख 16 हजार रुपये आवंटित कर दिये गये हैं. जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने […]
रांची : राज्य भर में 31 नये बड़े जलाशयों का निर्माण कराया जायेगा. इसको लेकर प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इनका डीपीआर बनाने का काम केंद्रीय जल आयोग को सौंपा गया है. इसके लिए 68 करोड़ 24 लाख 16 हजार रुपये आवंटित कर दिये गये हैं. जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने राज्य में भविष्य में पेयजल संकट नहीं हो और खेतों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो, इसको लेकर यह पहल की है.
इस संबंध में मंत्री ने बताया कि सरकार की मंशा के अनुरूप दीर्घकालीन योजनाओें को धरातल पर उतारने की दिशा मेें काम शुरू हो गया है. इसी को ध्यान में रख कर जल संसाधन विभाग 31 जलाशयों को वृहद व मध्यम सिंचाई योजनाओं के तहत पूरा करायेगा. इसके पूर्व अन्वेशन तथा सर्वेक्षण का काम पूरा किया जायेगा. मंत्री ने बताया कि इसमें जल संचयन, संरक्षण व उपयोग के कुशल प्रबंधन का भी ध्यान रखा जायेगा, ताकि सिंचाई क्षेत्र में वृद्धि करायी जा सके. उल्लेखनीय है कि राज्य में 29.74 लाख हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि है. इसमें ज्यादा से ज्यादा 24.59 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि में सिंचाई क्षमता का सृजन किया जा सकता है.
इन जलाशय योजनाओं का होगा निर्माण : दुमका जिले में कालीपुर जलाशय योजना, विशुनपुर जलाशय योजना, भुरभुरी जलाशय योजना, बनसलोई जलाशय योजना, जमुनिया जलाशय योजना, देवघर जिले में बिरमती जलाशय योजना, गिरिडीह जिले में बरेतो जलाशय योजना, मिडिल उसरी जलाशय योजना, जमुनियां जलाशय योजना, रांची जिले में सोना डूबी जलाशय योजना, भूर जलाशय योजना, धनबाद जिले में खुदडीह जलाशय योजना, पूर्वी सिंहभूम जिले में छार जलाशय योजना, बमणी जलाशय योजना, भगाबादी जलाशय योजना, खरसोती जलाशय योजना, रामीबांध जलाशय योजना, दरंग जलाशय योजना, हजारीबाग जिले में भुसूवा जलाशय योजना, बरकठ्ठा जलाशय योजना, दुलकी जलाशय योजना, गढ़वा जिले में फुलवरिया जलाशय योजना, बोकारो जिले चौड़ा जलाशय योजना, पलामू जिले में भेलवा जलाशय योजना, खुतीसोत जलाशय योजना, कोडरमा जिले में धनराज जलाशय योजना, सिमडेगा जिले में राजाबासा जलाशय योजना, पलेमुरा जलाशय योजना, हारापानी जलाशय योजना, पाहनटोली जलाशय योजना एवं पश्चिमी सिंहभूम जिले में जगन्नाथपुर जलाशय योजना का निर्माण कराया जायेगा.