मुख्यमंत्री जनसंवाद में दर्ज शिकायतों की हुई साप्ताहिक समीक्षा, गोड्डा, गिरिडीह के नोडल अफसर को लगी फटकार
रांची: मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों के त्वरित समाधान को लेकर लापरवाही बरतनेवाले पदाधिकारियों को फटकार लगायी. इस दौरान गोड्डा और गिरिडीह के नोडल पदाधिकारियों को बेहतर प्रदर्शन करने की चेतावनी देते हुए एक सप्ताह की मोहलत दी गयी. श्री वर्णवाल सूचना भवन सभागार में मंगलवार को […]
रांची: मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों के त्वरित समाधान को लेकर लापरवाही बरतनेवाले पदाधिकारियों को फटकार लगायी. इस दौरान गोड्डा और गिरिडीह के नोडल पदाधिकारियों को बेहतर प्रदर्शन करने की चेतावनी देते हुए एक सप्ताह की मोहलत दी गयी.
श्री वर्णवाल सूचना भवन सभागार में मंगलवार को मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे. इस क्रम में 13 शिकायतों की समीक्षा की गयी. मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव लोचन बक्शी समेत कई अधिकारी मौजूद थे.
सुनिश्चित करें, वृद्धा पेंशन के मामले लंबित न रहें
दुमका जिले के जरमुंडी निवासी सितू यादव (65 वर्ष) को वृद्धा पेंशन का भुगतान करने में हुए लापरवाही को मुख्यमंत्री के सचिव ने गंभीरता से लिया. उन्होंने दुमका के उपायुक्त को अविलंब भुगतान का निर्देश देते हुए कहा कि जिले में शिकायतें लंबित न रहे, यह सुनिश्चित करें. वृद्धा पेंशन के मामले में वह जिले के सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग से पूछें कि ऐसी लापरवाही के लिए क्यों नहीं उन्हें दंडित किया जाये. शिकायत के समाधान को लेकर सजग नहीं रहने के कारण जिला नोडल पदाधिकारी को भी शो-कॉज करने का आदेश दिया.
एसपी स्वयं करें इस केस की मॉनिटरिंग : हजारीबाग के कटकमसांडी में मौलाना अबुल कलाम गृह निर्माण सहकारी समिति के सचिव नसीम खान द्वारा अवैध तरीके से समिति की जमीन भू-माफियाओं को बेचे जाने के मामले में सैयद सैफुद्दीन के साथ मारपीट और गोलीबारी की गयी है. सैयद सैफुद्दीन ने शिकायत की है कि नसीम खान के सभी पुत्र पुलिस विभाग में कार्यरत हैं. वह जांच को प्रभावित कर रहे हैं. इस पर श्री वर्णवाल ने इस केस की मॉनिटरिंग एसपी को स्वयं करने का निर्देश दिया.
खुले आसमान के नीचे रह रहा परिवार
देवघर जिले के सुरेश महतो का घर तेज बारिश में गिर गया था. अभी तक आवास की कोई व्यवस्था नहीं करायी गयी है. ठंड में वह सपरिवार खुले आसमान के नीचे गुजर-बसर करने को मजबूर हैं. इस पर श्री वर्णवाल ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन और उपायुक्त स्तर पर भी शीघ्र आवास उपलब्ध नहीं कराया जाना घोर लापरवाही है. उन्होंने जिला नोडल पदाधिकारी को तत्काल रहने की अस्थायी व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए एक सप्ताह में आवास का आवंटन कराने का निर्देश दिया. नोडल पदाधिकारी को स्वयं मामले की जांच कर रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया. श्री वर्णवाल ने कहा कि शीघ्र आवास का आवंटन नहीं किया गया, तो कार्रवाई की जायेगी.
तीन सदस्यीय टीम का गठन कर करायें जांच
गढ़वा जिले के कांडी में मनरेगा के तहत सुमित कुमार सिंह द्वारा डोभा का निर्माण कराया जा रहा है. मुखिया को रिश्वत की पूरी राशि नहीं दिये जाने के कारण उनके द्वारा भुगतान लंबित रखा गया है. इस मामले में मुख्यमंत्री के सचिव ने जिला नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि तीन सदस्यीय टीम का गठन कर इसकी विस्तृत जांच करायें.