अलबर्ट एक्का चौक पर चला अभियान, ऑटो हटाये गये
रांची: ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को अलबर्ट एक्का चौक के समीप सड़क के किनारे खड़े ऑटो हटाने के लिए अभियान चलाया. अभियान के दौरान ऑटो चालकों को निर्देश देकर वहां से ऑटो हटाया गया. इसके अलावा कुछ ऑटो चालकों से उठक-बैठक भी करायी गयी. अलबर्ट एक्का चौक के समीप वाहन चालकों की जांच की गयी. […]
रांची: ट्रैफिक पुलिस ने मंगलवार को अलबर्ट एक्का चौक के समीप सड़क के किनारे खड़े ऑटो हटाने के लिए अभियान चलाया. अभियान के दौरान ऑटो चालकों को निर्देश देकर वहां से ऑटो हटाया गया.
इसके अलावा कुछ ऑटो चालकों से उठक-बैठक भी करायी गयी. अलबर्ट एक्का चौक के समीप वाहन चालकों की जांच की गयी. जांच के दौरान बिना हेलमेट स्कूटी चला रही युवतियों को पकड़ कर उनसे जुर्माना लिया लिया. अवैध ढंग से सड़क के किनारे खड़े वाहन चालकों से भी जुर्माना लिया गया.
यातायात नियंत्रण के लिए बनेगा बाइक दस्ता
राजधानी में ट्रैफिक नियंत्रण और सड़क के किनारे अवैध रूप से खड़े वाहनों पर जुर्माना लगाने के लिए बाइक दस्ता बनाया जायेगा. इसके लिए पुलिस मुख्यालय से जल्द ही ट्रैफिक पुलिस को 40 बाइक मिलेंगे. बाइक मिलने के बाद लालपुर, कोतवाली, जगन्नाथपुर और गोंदा ट्रैफिक थाना में पदस्थापित एक- एक दारोगा के नेतृत्व में चार टीमों का गठन होगा. एक टीम को 10 बाइक मिलेंगे. इस दिशा में ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने तैयारी शुरू कर दी है. यह जानकारी मंगलवार को ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने दी.