बंध्याकरण ऑपरेशन के एक सप्ताह बाद दो महिला की मौत
चतरा. कुंदा प्रखंड के सिकिदाग पंचायत में दो महिलाओं की मौत मंगलवार को हो गयी. दोनों महिलाओं ने 10 जनवरी को प्रतापपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे बंध्याकरण शिविर में ऑपरेशन कराया था. वहीं एक अन्य महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने बंध्याकरण के दौरान चिकित्सकों द्वारा ठीक से ऑपरेशन नहीं करने […]
चतरा. कुंदा प्रखंड के सिकिदाग पंचायत में दो महिलाओं की मौत मंगलवार को हो गयी. दोनों महिलाओं ने 10 जनवरी को प्रतापपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगे बंध्याकरण शिविर में ऑपरेशन कराया था. वहीं एक अन्य महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने बंध्याकरण के दौरान चिकित्सकों द्वारा ठीक से ऑपरेशन नहीं करने की बात कही है.
ऑपरेशन के सात दिन बाद दोनों महिला की मौत हो गयी. मृतक महिलाओं में 35 वर्षीय गहनी देवी (पति- जगदीश भुइयां), ग्राम लुकुइया और 32 वर्षीय सबिता देवी (पति- योगेंद्र भुइयां), लोटवा शामिल हैं, जबकि प्रभु भुइयां के पत्नी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. परिजनों ने कहा कि ऑपरेशन के दौरान रहने व खाने पीने का कोई व्यवस्था शिविर में नहीं थी. चिकित्सकों ने जल्दी बाजी में ऑपरेशन किया, जिसके दोनों की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने उपायुक्त से इसकी जांच कर चिकित्सक पर कार्रवाई करने की मांग की है. घटना के बाद कुंदा व प्रतापपुर प्रखंड में ऑपरेशन करानेवाली महिलाएं डरी व सहमी हुई हैं.
मामला गंभीर, जांच करायी जायेगी : डीसी
डीसी संदीप कुमार सिंह ने कहा कि मामला गंभीर है. इसकी जांच करायी जायेगी. ऑपरेशन में लापरवाही का मामला सामने आता है, तो चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.