14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल विभाग ने 51 आरोपी अभियंताओं पर कार्यवाही चलाने का दिया आदेश

रांची. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने बताया कि पेयजल विभाग में वर्ष 2015 से 2016 के दौरान 51 आरोपी अभियंताओं पर कार्यवाही चलाने का आदेश दिया गया है. इनके विरुद्ध प्रपत्र क गठित करते हुए विभागीय कार्यवाही संचालित की गयी है. जिसमें 13 पर कार्यवाही पूर्ण कर दंड दिये गये हैं. 38 की जांच चल रही […]

रांची. मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने बताया कि पेयजल विभाग में वर्ष 2015 से 2016 के दौरान 51 आरोपी अभियंताओं पर कार्यवाही चलाने का आदेश दिया गया है. इनके विरुद्ध प्रपत्र क गठित करते हुए विभागीय कार्यवाही संचालित की गयी है. जिसमें 13 पर कार्यवाही पूर्ण कर दंड दिये गये हैं. 38 की जांच चल रही है.

अभियंताओं पर योजनाओं में गड़बड़ी करने एवं विलंब करने के कारण कार्यवाही चल रही है. योजनाओं के बाबत उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में कुल 353 वृहद पाइप जलापूर्ति योजनाओं एवं मिनी जलापूर्ति योजनाओं से जलापूर्ति की जा रही है. वर्ष 2014-15 में 92 योजनाएं स्वीकृत हुई थी, जिसमें 19 चालू की गयी है एवं 73 निर्माणाधीन है.

वर्ष 2015-16 में 116 निर्माणाधीन योजनाओं में 24 योजना चालू की गयी है. वर्ष 2016-17 में अब तक 125 योजनाओं में 27 चालू की गयी है. मंत्री ने कहा कि राज्य में पाइप जलापूर्ति का आच्छादन दो वर्ष में 14 प्रतिशत बढ़ कर 26 प्रतिशत हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें