श्रम विभाग और इसीएल के बीच हुआ एमओए, इसीएल करेगा सिकटिया आइटीअाइ का संचालन

रांची: गोड्डा स्थित सिकटिया आइटीआइ का संचालन अब इस्टर्न कोल फिल्ड्स लिमिटेड(इसीएल) करेगा. इसके लिए बुधवार को नेपाल हाउस में इसीएल और श्रम विभाग के बीच मेमोरेंडर ऑफ एग्रीमेंट(एमओए) पर साइन किया गया. इस दौरान श्रम मंत्री राज पलिवार व सचिव अमिताभ कौशल उपस्थित थे. एमओए पर इसीएल के निदेशक कार्मिक केएस पात्रा व श्रम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 12:49 AM
रांची: गोड्डा स्थित सिकटिया आइटीआइ का संचालन अब इस्टर्न कोल फिल्ड्स लिमिटेड(इसीएल) करेगा. इसके लिए बुधवार को नेपाल हाउस में इसीएल और श्रम विभाग के बीच मेमोरेंडर ऑफ एग्रीमेंट(एमओए) पर साइन किया गया. इस दौरान श्रम मंत्री राज पलिवार व सचिव अमिताभ कौशल उपस्थित थे. एमओए पर इसीएल के निदेशक कार्मिक केएस पात्रा व श्रम विभाग के निदेशक आरके सिंह ने साइन किया.
मंत्री राज पलिवार ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से जेएसपीएल द्वारा इस आइटीअाइ का संचालन किया जा रहा था.

पर गोड्डा से जेएसपीएल ने अपना सारा कारोबार समेट लिया है. जिसके चलते अाइटीअाइ के संचालन पर संकट आ गया था. बच्चों के भविष्य पर सवाल खड़ा हो गया था. तब उन्होंने इसीएल प्रबंधन से आग्रह किया. इसके बाद प्रबंधन आइटीआइ संचालन पर सहमति दे दी. जिसके लिए एमओए किया गया. उन्होंने कहा कि राज्य की रघुवर सरकार ने छात्रों की चिंता समाप्त कर दी है. मंत्री ने कहा कि इज अॉफ डूइंग बिजनेस में श्रम विभाग लगातार दूसरे साल पहले स्थान पर रहा है.

117 प्वाइंट पर श्रम विभाग ने संशोधन किया. जिसके चलते पूरे देश में पहला स्थान मिला है. मंत्री ने कहा कि विभाग द्वारा असंगठित क्षेत्र के 8.5 लाख मजदूरों का निबंधन करा दिया गया है. कैशलेस अभियान शुरू होने के एक वर्ष पहले ही उनके विभाग ने मजदूरों का अॉनलाइन भुगतान सुनिश्चित करा दिया था. मंत्री ने कहा कि जल्द ही विभाग में रिक्त पदों पर बहाली की प्रक्रिया आरंभ होगी.

वहीं इसीएल के कार्मिक निदेशक ने बताया कि सीएसआर के तहत देवघर में इसीएल द्वारा अपारेट ट्रेनिंग एंड डिजाइनिंग इंस्टीट्यूट का संचालन हो रहा है. जहां आठवीं पास तक के युवकों को वस्त्र डिजाइनिंग में प्रशिक्षण दिया जाता है. उन्हें वहीं से प्लेसमेंट भी मिलता है. दो महीने के एक बैच में 30 युवकों को प्रशिक्षण दिया जाता है.

Next Article

Exit mobile version