दुर्घटना: जनाजे की नमाज में भाग लेने चंदवा से छत्तीसगढ़ जा रहे थे, लोहरदगा में सड़क हादसा पांच की मौत, चार घायल

लोहरदगा/चंदवा : चंदवा से छत्तीसगढ़ जा रही बोलेरो लोहरदगा के चांपी गांव के पास ट्रक से जा टकरायी. इसमें बोलेरो पर सवार पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार घायल हो गये. घटना बुधवार सुबह 5.30 बजे चंदवा-चांपी-लोहरदगा पथ की है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बारियातू व चंदवा से लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 19, 2017 12:52 AM
लोहरदगा/चंदवा : चंदवा से छत्तीसगढ़ जा रही बोलेरो लोहरदगा के चांपी गांव के पास ट्रक से जा टकरायी. इसमें बोलेरो पर सवार पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार घायल हो गये. घटना बुधवार सुबह 5.30 बजे चंदवा-चांपी-लोहरदगा पथ की है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि बारियातू व चंदवा से लोग बोलेरो से जनाजे की नमाज में शामिल होने छत्तीसगढ़ के बटइकेला जा रहे थे.

इस घटना को सुन कर चालक मो असगर की रिश्ते की दादी गंभीरन बीवी की भी दिल का दौरा पड़ जाने से मौत हो गयी. घायलों ने बताया कि चांपी गांव के समीप आगे चल रहे बॉक्साइट लदे ट्रक के अचानक रूकने के कारण बोलेरो चालक गाड़ी कंट्रोल नहीं कर पाया व पीछे से धक्का मार दिया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही चंदवा व बारियातू में शोक में लहर दौड़ गयी. सूचना पाकर चकला मुखिया रंजीता एक्का, विधायक प्रतिनिधि मो इजहार समेत परिजन लोहरदगा पहुंचे.
सुबह 5.30 बजे चंदवा-चांपी-लोहरदगा पथ की घटना
मृतक : अब्दुल रशीद (50), आसमां खातून (45), वसीम अहमद (25) (चकला, चंदवा) तथा मौलाना अजीमुद्दीन (55) व उनकी पत्नी इशरत खातून शामिल हैं.
घायल : शदाना परवीन (चकला,चंदवा) चालक मो असगर (बेलवाही, चंदवा), मो अफाक व मो तनवीर (इटके, बारियातू) शामिल हैं. इन लोगों का इलाज रिम्स (रांची) में चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version