डॉक्टर नाराज: सिविल सर्जन ने मनाया, सदर अस्पताल में ओपीडी और इमरजेंसी घंटे भर ठप
रांची: सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बुधवार सुबह 10 बजे से 11 बजे तक ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवा ठप कर दी. वे मंगलवार देर रात अस्पताल में एक मरीज द्वारा तोड़-फोड़ करने और डॉक्टरों-कर्मियों से अभद्र व्यवहार करने से नाराज थे. डॉक्टरों की इस प्रतिक्रिया से मरीजों को काफी परेशानी हुई. गंभीर मरीजों को उनके […]
रांची: सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने बुधवार सुबह 10 बजे से 11 बजे तक ओपीडी एवं इमरजेंसी सेवा ठप कर दी. वे मंगलवार देर रात अस्पताल में एक मरीज द्वारा तोड़-फोड़ करने और डॉक्टरों-कर्मियों से अभद्र व्यवहार करने से नाराज थे. डॉक्टरों की इस प्रतिक्रिया से मरीजों को काफी परेशानी हुई. गंभीर मरीजों को उनके परिजन रिम्स ले गये. जबकि, ओपीडी में आये मरीजों को करीब घंटे भर इंतजार करना पड़ा. सिविल सर्जन डॉ शिवशंकर हरिजन ने डॉक्टरों को समझाया, जिसके बाद 11 बजे ओपीडी व इमरजेंसी सेवा फिर से बहाल हो पायी.
डॉक्टरों ने बताया कि मंगलवार रात दो बजे आजादबस्ती निवासी कुर्बान खान नशे की हालत में इलाज के लिए अस्पताल आया था. इलाज के बाद वह हंगामा और तोड़-फोड़ करने लगा. मना करने पर उसने जेनरल वार्ड में मारपीट शुरू कर दी, जिसमें विक्की गुजराती घायल हो गया. उसने मरीजों को भी मारने के लिए दौड़ाया और अस्पताल के कर्मचारियों से गाली-गलौज भी की. सूचना पाकर लोअर बाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी पुलिसकर्मियों से भी उलझ गया. घटना की लिखित शिकायत पर लोअर बाजार पुलिस ने कुर्बान खान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
कुर्बान खान को उसके परिजनों ने दूसरे अस्पताल में इलाज के लिए भरती कराया है. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस जल्द ही उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी.
इंद्रदेव चौधरी, थाना प्रभारी, लोअर बाजार