राज्यपाल ने बेड़ो व लापुंग में कस्तूरबा विद्यालय का किया निरीक्षण, व्यवहार कुशल भी बनें लड़कियां
बेड़ो: राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने गुरुवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया. छात्रावास, रसोई व स्मार्ट क्लास की जानकारी ली. विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया. छात्राओं से विद्यालय से मिलनेवाली सुविधाओं व पठन-पाठन की जानकारी ली. बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में वन, खनिज व जल संपदा भरी पड़ी […]
बेड़ो: राज्यपाल द्रौपदी मुरमू ने गुरुवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण किया. छात्रावास, रसोई व स्मार्ट क्लास की जानकारी ली. विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया. छात्राओं से विद्यालय से मिलनेवाली सुविधाओं व पठन-पाठन की जानकारी ली. बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में वन, खनिज व जल संपदा भरी पड़ी है, लेकिन हम पिछड़े हैं. इस अकूत संपदा के सदुपयोग के लिए शिक्षा जरूरी है.
आपका काम पढ़ना है. पढ़ोगी तो सिखोगी, सिखोगी तो आगे बढ़ोगी. पढ़-लिख कर परिवार व देश का सम्मान बढ़ाना है. राज्यपाल ने कहा कि लड़कियों को व्यावहारिक रूप से भी कुशल होना है. आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से आगे हैं. बच्चों की पहली पाठशाला मां होती है. आनेवाले समय में आप भी मां बनोगी. आप शिक्षित होंगी, तो आपके बच्चे भी शिक्षित होंगे.
राज्यपाल ने कहा कि यहां मैंने जो भी कमी देखी, उसके सुधार के लिए शिक्षा विभाग को निर्देश दूंगी. उन्होंने छात्रा अजमेरी परवीन व दसमी कच्छप से छात्रावास के बारे में जानकारी ली. वहीं विज्ञान प्रदर्शनी में नंदनी कुमारी, रश्मि केरकेट्टा द्वारा बनायी गयी कृषि पद्धति के मॉडल के संबंध में पूछताछ की. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक शिवेंद्र कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरेंद्र तिवारी, विद्यालय कार्यक्रम पदाधिकारी सीमा प्रसाद, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी मारिया गोरेती, बीडीओ किस्टो कुमार बेसरा, डीएसपी अजीत कुमार सिन्हा, प्रमुख महतो भगत, उपप्रमुख धनंजय कुमार राय, 20 सूत्री अध्यक्ष राजीव रंजन अधिकारी, वार्डन पूनम गुड़िया सहित विद्यालय की शिक्षिका उपस्थित थीं.