18 लाख के पुराने नोट के साथ ठेकेदार और एजेंट गिरफ्तार

रांची: गोंदा थाना की पुलिस ने गुरुवार की शाम छापेमारी कर 18 लाख के पुराने नोट के साथ अनूप और शंकर विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया. दोनों लाला लाजपत नगर के रहनेवाले हैं. अनूप ने आरंभिक पूछताछ में खुद को एलआइसी का एजेंट बताया है, वहीं दूसरी ओर शंकर विश्वकर्मा ने खुद को नगर निगम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2017 6:46 AM
रांची: गोंदा थाना की पुलिस ने गुरुवार की शाम छापेमारी कर 18 लाख के पुराने नोट के साथ अनूप और शंकर विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया. दोनों लाला लाजपत नगर के रहनेवाले हैं. अनूप ने आरंभिक पूछताछ में खुद को एलआइसी का एजेंट बताया है, वहीं दूसरी ओर शंकर विश्वकर्मा ने खुद को नगर निगम का ठेकेदार बताया है. पुलिस ने उनके पास से तीन मोबाइल फोन और एक कार भी बरामद की है. मोबाइल से दोनों ने किन लोगों के साथ पुराने नोट बदलने के लिए बात की थी, पुलिस इसके बारे में सत्यापन कर रही है.

नोट बरामदगी की सूचना पुलिस ने आइटी विभाग और ईडी के अधिकारियों को दी है. खबर लिखे जाने तक रुपये की जांच जारी थी. जब्त रुपये में एक हजार के नोट 17 लाख रुपये और पांच सौ के नोट एक लाख रुपये हैं.


जानकारी के अनुसार एसएसपी को सूचना मिली थी कि कुछ लोग पुराने नोट बदलने के लिए एक कार से जा रहे हैं. इस सूचना पर एसएसपी ने सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव और गोंदा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल द्विवेदी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. संदेह के आधार पर चांदनी चौक के समीप एक कार को जांच के लिए रोका गया. उसमें सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर कार की जांच की गयी, जिसमें 18 लाख रुपये पुराने नोट मिले. दोनों ने पुलिस को आरंभिक पूछताछ में बताया है कि उन्हें रुपये के बारे में जानकारी नहीं है. उनकी कार के पास पहुंच कर एक व्यक्ति ने रुपये रख दिये थे. इसी बीच पुलिस वहां पहुंची और रुपये बरामद कर लिये. इधर, मामले में पुलिस को जानकारी मिली कि कार में करीब 36 लाख रुपये थे. दोनों रुपये बदलने के लिए किसी को देनेवाले थे. पुलिस को सूचना मिलने से पहले वहां से एक व्यक्ति 18 लाख रुपये लेकर भाग निकला. जिसके बारे में पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है. पुलिस अधिकारी मामले में विभिन्न बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version