रांची रेलवे स्टेशन पर मार्च तक चालू हो जायेगी लिफ्ट

रांची: रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट की सुविधा मार्च तक उपलब्ध हो जायेगी. वहीं, हटिया में फुट अोवर ब्रिज के साथ लिफ्ट भी तैयार हो जायेगी. दोनों स्टेशनों पर दो-दो बैटरी चालित वाहन उपलब्ध कराये जायेंगे, जिससे प्लेटफार्म पर वृद्ध लोगों व महिलाओं को सहूलियत होगी. यह जानकारी डीआरएम संतोष कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को प्रेस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2017 6:48 AM
रांची: रेलवे स्टेशन पर लिफ्ट की सुविधा मार्च तक उपलब्ध हो जायेगी. वहीं, हटिया में फुट अोवर ब्रिज के साथ लिफ्ट भी तैयार हो जायेगी. दोनों स्टेशनों पर दो-दो बैटरी चालित वाहन उपलब्ध कराये जायेंगे, जिससे प्लेटफार्म पर वृद्ध लोगों व महिलाओं को सहूलियत होगी. यह जानकारी डीआरएम संतोष कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में दी.

श्री अग्रवाल ने बताया कि रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की ऊंचाई बढ़ायी जायेगी. वर्ष 2018 के मध्य तक रांची मंडल भारतीय रेल का पहला ऐसा मंडल बन जायेगा, जहां मानवरहित फाटक नहीं रह जायेंगे. श्री अग्रवाल ने बताया कि लोहरदगा-टोरी लाइन का सीआरएस निरीक्षण जनवरी के अंत अथवा फरवरी के प्रथम सप्ताह में होने की संभावना है. उनके रिपोर्ट आने के बाद लोहरदगा पैसेंजर का विस्तार टोरी तक कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि आनेवाले बजट में कई सुविधाअों की मांग यहां के लिए की गयी है.
हटिया स्टेशन में पार्किंग का ऑनलाइन उदघाटन आज
डीआरएम संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा शुक्रवार दोपहर तीन बजे हटिया रेलवे स्टेशन के पार्किंग एरिया का आॅनलाइन उदघाटन करेंगे. उदघाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सांसद रामटहल चौधरी, हटिया के विधायक नवीन जायसवाल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे. प्रेस वार्ता में सीनियर डीसीएम नीरज कुमार ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन दिया. इस दौरान एडीआरएम विजय कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version