लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार फिरदौस उर्फ बबलू गया जेल

रांची: लोअर बाजार पुलिस ने लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार फिरदौस उर्फ बबलू को शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वह नाला रोड का रहनेवाला है. वहीं, बबलू के एक अन्य सहयोगी राजा की तलाश में पुलिस ने छापेमारी की. राजा के बारे में पुलिस को जानकारी मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2017 7:05 AM
रांची: लोअर बाजार पुलिस ने लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार फिरदौस उर्फ बबलू को शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के सामने प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वह नाला रोड का रहनेवाला है. वहीं, बबलू के एक अन्य सहयोगी राजा की तलाश में पुलिस ने छापेमारी की.

राजा के बारे में पुलिस को जानकारी मिली है कि वह लोहरदगा भाग गया है. वह लोहरदगा में कहां छिपा है, इसके बारे में पुलिस जानकारी एकत्र कर रही है. पुलिस के अनुसार 17 जनवरी को बबलू ने राजा के साथ मिलकर आड्रे हाउस के समीप एक महिला से पर्स और मोबाइल लूट लिया था. घटना के बाद छापेमारी कर बबलू को गिरफ्तार किया गया, लेकिन राजा पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. बबलू इसके पूर्व भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

वह पूर्व में लोअर बाजार थाना क्षेत्र के वूल हाउस के समीप एक महिला से छिनतई का प्रयास और विरोध करने पर महिला को घसीटने के आरोप में जेल भेजा गया था. वह जमानत पर निकलने के बाद दोबारा छिनतई के पेशे में उतर आया था. उसने बताया कि वह सिर्फ अपने शौक को पूरे करने के लिए लूटपाट करता है. वह लूटपाट में मिले रुपये और सामान का 50 प्रतिशत हिस्सा राजा को देता था. हालांकि राजा के भाई ने पुलिस को बताया कि उसके भाई को बिगाड़ने में बबलू का ही हाथ है.

Next Article

Exit mobile version