मोमेंटम झारखंड में पीएसयू भी करेंगे निवेशकों को अामंत्रित

रांची : मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इनवेस्टर समिट में केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों की भी भागीदारी सुनिश्चित की गयी है. राज्य में कार्यरत सीसीएल, बीसीसीएल, इसीएल, डीवीसी, एनटीपीसी, मेकन, एचइसी, सेल, यूसिल और सीएमपीडीआइ मोमेंटम झारखंड के दौरान स्टॉल लगायेंगे. साथ ही राज्य सरकार की ओर से सभी पीएसयू के चेयरमैन, एमडी, सीइओ, निदेशक व वरीय अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2017 7:05 AM
रांची : मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इनवेस्टर समिट में केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों की भी भागीदारी सुनिश्चित की गयी है. राज्य में कार्यरत सीसीएल, बीसीसीएल, इसीएल, डीवीसी, एनटीपीसी, मेकन, एचइसी, सेल, यूसिल और सीएमपीडीआइ मोमेंटम झारखंड के दौरान स्टॉल लगायेंगे. साथ ही राज्य सरकार की ओर से सभी पीएसयू के चेयरमैन, एमडी, सीइओ, निदेशक व वरीय अधिकारियों को उपस्थित रहने का आमंत्रण दिया गया है.
पीएसयू के साथ काम करनेवाले पार्टनर, निजी कंपनी, कांट्रैक्टर, एमडीओ कांट्रैक्टर और प्रमुख सप्लायर को भी आमंत्रित करने की जवाबदेही पीएसयू प्रबंधन को दी गयी है. पीएसयू को अपनी वेबसाइट में मोमेंटम झारखंड का प्रचार करने का आग्रह किया गया है. सरकार की ओर से कहा गया है कि पीएसयू व उनके साथ काम करने वाली देश-विदेश की कंपनियां यदि झारखंड सरकार के साथ एमओयू करना चाहेगी, तो मोमेंटम झारखंड के दौरान एमओयू किया जायेगा. पीएसयू को ऐसे संभावित एमओयू की सूची 27 जनवरी तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. झारखंड में उद्योग की संभावना को दर्शाते हुए पीएसयू को मॉडयूलर पैवेलियन लगाने का भी निर्देश दिया गया है.
गेस्ट हाउस उपलब्ध कराने का निर्देश : राज्य में कार्यरत पीएसयू से उनके गेस्ट हाउस, प्रशिक्षण संस्थान, हॉस्टल आदि की सूची मांगी गयी है. कहा गया है कि अतिथियों को वहां कमरा उपलब्ध कराया जा सकता है. गौरतलब है कि राज्य सरकार ने रांची व रामगढ़ के होटलों के कमरों को ब्लॉक करा दिया है. इसके बावजूद बड़ी संख्या में अतिथियों के आने की संभावना देखते हुए गेस्ट हाउस भी लिये जा रहे हैं. वहीं सभी पीएसयू को मोमेंटम झारखंड के लिए अपने नोडल अफसर नियुक्त करने का भी निर्देश राज्य सरकार की ओर से दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version