नैक टीम के समक्ष छात्रों का फीडबैक महत्वपूर्ण होगा : उर्मिला

रांची: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की संयुक्त सचिव उर्मिला देवी ने रांची विवि के शिक्षकों, अधिकारियों, विभागाध्यक्षों व प्राचार्यों से कहा है कि आप क्या बेहतर कर सकते हैं. इस पर ध्यान दें. यह जरूरी नहीं है कि बेहतर सुविधा मिले, तभी बेहतर कर सकेंगे.आपके पास जो भी संसाधन है, उससे ही अपने लक्ष्य को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2017 7:16 AM
रांची: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की संयुक्त सचिव उर्मिला देवी ने रांची विवि के शिक्षकों, अधिकारियों, विभागाध्यक्षों व प्राचार्यों से कहा है कि आप क्या बेहतर कर सकते हैं. इस पर ध्यान दें. यह जरूरी नहीं है कि बेहतर सुविधा मिले, तभी बेहतर कर सकेंगे.आपके पास जो भी संसाधन है, उससे ही अपने लक्ष्य को प्राप्त करें.
नैक टीम के समक्ष सबसे महत्वपूर्ण विवि के विद्यार्थियों का फीडबैक होता है. विवि की स्थापना विद्यार्थियों के हित के लिए ही किया जाता है. इस स्थिति में नैक टीम के सदस्य विद्यार्थियों से मिलेंगे अौर उनसे कई जानकारियां प्राप्त करेंगे. श्रीमती उर्मिला ने शुक्रवार को रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर भूगर्भशास्त्र विभाग के सभागार में नैक टीम के निरीक्षण से पूर्व विवि की तैयारी की समीक्षा व विवि को आवश्यक जानकारियां उपलब्ध करा रही थीं. उन्होंने कहा कि टीम के समक्ष आप अपनी प्रस्तुति कैसे देते हैं. यह भी महत्वपूर्ण है.

अपनी उपलब्धियों को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करें. साथ ही भविष्य की क्या योजनाएं हैं, इसकी जानकारी अवश्य दें. उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा रिसर्च वर्क, प्रोजेक्ट भी महत्वपूर्ण हैं. इसके लिए भी तैयारी कर लेनी चाहिए. अगर किसी चीज की कमी है, तो उसे पूरा करने का प्रयास करें.

इस अवसर पर कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि रांची विवि के सभी शिक्षक, अधिकारी मिल कर प्रयास कर रहे हैं कि विवि को अच्छा ग्रेड मिले. अब ग्रेडिंग के आधार पर ही विकास राशि मिलती है, इसलिए विवि के विकास के लिए यह महत्वपूर्ण है कि अच्छा ग्रेड मिले, जिससे अधिक राशि मिले अौर विवि का समुचित विकास हो जाये. कुछ कमियां हैं, तो उसे पूरा करने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने कहा कि नैक टीम मार्च-अप्रैल में पहुंच रही है. इसकी तैयारी चल रही है. संचालन डॉ पीके वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन डॉ संजय मिश्रा ने किया. इस अवसर पर डॉ एससी गुप्ता, डॉ एके चौधरी, डॉ आइके चौधरी, डॉ अंजनी श्रीवास्तव, डॉ एसएनपी सिंह शाही, डॉ यूसी मेहता, डॉ मंजु सिन्हा, डॉ बीएम साहू, डॉ पीके झा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version