नैक टीम के समक्ष छात्रों का फीडबैक महत्वपूर्ण होगा : उर्मिला
रांची: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की संयुक्त सचिव उर्मिला देवी ने रांची विवि के शिक्षकों, अधिकारियों, विभागाध्यक्षों व प्राचार्यों से कहा है कि आप क्या बेहतर कर सकते हैं. इस पर ध्यान दें. यह जरूरी नहीं है कि बेहतर सुविधा मिले, तभी बेहतर कर सकेंगे.आपके पास जो भी संसाधन है, उससे ही अपने लक्ष्य को […]
अपनी उपलब्धियों को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करें. साथ ही भविष्य की क्या योजनाएं हैं, इसकी जानकारी अवश्य दें. उन्होंने कहा कि शिक्षकों द्वारा रिसर्च वर्क, प्रोजेक्ट भी महत्वपूर्ण हैं. इसके लिए भी तैयारी कर लेनी चाहिए. अगर किसी चीज की कमी है, तो उसे पूरा करने का प्रयास करें.
इस अवसर पर कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा कि रांची विवि के सभी शिक्षक, अधिकारी मिल कर प्रयास कर रहे हैं कि विवि को अच्छा ग्रेड मिले. अब ग्रेडिंग के आधार पर ही विकास राशि मिलती है, इसलिए विवि के विकास के लिए यह महत्वपूर्ण है कि अच्छा ग्रेड मिले, जिससे अधिक राशि मिले अौर विवि का समुचित विकास हो जाये. कुछ कमियां हैं, तो उसे पूरा करने का प्रयास हो रहा है. उन्होंने कहा कि नैक टीम मार्च-अप्रैल में पहुंच रही है. इसकी तैयारी चल रही है. संचालन डॉ पीके वर्मा व धन्यवाद ज्ञापन डॉ संजय मिश्रा ने किया. इस अवसर पर डॉ एससी गुप्ता, डॉ एके चौधरी, डॉ आइके चौधरी, डॉ अंजनी श्रीवास्तव, डॉ एसएनपी सिंह शाही, डॉ यूसी मेहता, डॉ मंजु सिन्हा, डॉ बीएम साहू, डॉ पीके झा आदि उपस्थित थे.