19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमपी रामटहल चौधरी ने उठाया झारखंड के रेल सेवा में पिछड़ेपन का मुद्दा

हटिया. हटिया रेलवे स्टेशन के पार्किंग जोन का ऑनलाइन उदघाटन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को किया. इस अवसर पर हटिया रेलवे स्टेशन पर समारोह आयोजित किया गया. मौके पर सांसद रामटहल चौधरी व विधायक नवीन जायसवाल उपस्थित थे. श्री चौधरी ने कहा की प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रेल मंत्री रेलवे को विकास की […]

हटिया. हटिया रेलवे स्टेशन के पार्किंग जोन का ऑनलाइन उदघाटन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने शुक्रवार को किया. इस अवसर पर हटिया रेलवे स्टेशन पर समारोह आयोजित किया गया. मौके पर सांसद रामटहल चौधरी व विधायक नवीन जायसवाल उपस्थित थे.
श्री चौधरी ने कहा की प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रेल मंत्री रेलवे को विकास की ओर ले जा रहे हैं. झारखंड में रेल सुविधा काफी कम है, जिसे सुधारने की आवश्यकता है. उन्होंने हटिया-हरिद्वार-लखनऊ नयी रेल चलाने, राजधानी एक्सप्रेस में भोजन एवं बोगियों को सुधार करने और टाटीसिल्वे से हजारीबाग नयी रेल लाइन का काम तेजी से कराने की बात कही. हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा की झारखंड से रेलवे को सबसे ज्यादा राजस्व मिलता है. लेकिन सुविधा उस अनुसार से नहीं दिया जाता है.

उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा हटिया स्टेशन का काफी विकास हुआ है, लेकिन और सुधार की जरूरत है. इस अवसर पर डीआरएम एसके अग्रवाल, अपर मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार, सीनियर डीसीएम नीरज कुमार, व रेलवे के कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें