झारखंड : विपक्ष ने आज भी सदन में उत्पन्न किया व्यवधान, आर्थिक सर्वे पेश
रांची : विधानसभा की कार्यवाही में आज भी विपक्ष के द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया गया. संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने कहा कि कुछ लोगों ने सदन को बंधक बना लिया है. यह सही नहीं है. इसी दौरान सदन में आर्थिक सर्वे पेश किया गया. सदन में हंगामे से नाराज स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा […]
रांची : विधानसभा की कार्यवाही में आज भी विपक्ष के द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया गया. संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने कहा कि कुछ लोगों ने सदन को बंधक बना लिया है. यह सही नहीं है. इसी दौरान सदन में आर्थिक सर्वे पेश किया गया. सदन में हंगामे से नाराज स्पीकर दिनेश उरांव ने कहा कि चिंता मत करें, विधायकों पर कार्रवाई होगी.
आज सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्षी विधायक सीएनटी-एसपीटी एक्ट को वापस लेने की मांगकेनारे लिखी तख्ती लेकर विधानसभा के गेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे.