गाड़ी होटवार में 93 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद, मारपीट व जानलेवा हमला
गाड़ी होटवार में 93 डिसमिल जमीन को लेकर विवाद, मारपीट व जानलेवा हमला
रांची : खेलगांव थाना क्षेत्र के गाड़ी होटवार में 93 डिसमिल जमीन विवाद में गुरुवार को मारपीट और जानलेवा हमला का मामला सामने आया है. मामले में गाड़ी होटवार निवासी महिला संजू देवी की शिकायत पर खेलगांव थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. संजू देवी ने पुलिस को जानकारी दी है कि खाता नंबर 09 और प्लॉट संख्या 1128 की जमीन उनके परिवार की है. इसे लेकर रमेश यादव वगैरह से केस चल रहा है.
गुरुवार दोपहर 2.30 बजे रमेश यादव, संजय यादव उर्फ डब्लू गोप (दोनों भाई) और रमेश यादव के पुत्र सूरज गोप, सचिन यादव के अलावा हनी, रमेश यादव की पत्नी रीता, संजय यादव की पत्नी सुनीता देवी ट्रैक्टर के साथ जमीन पर पहुंच गये. इसके बाद सभी ने मिल कर जमीन में पूर्व से किये गये बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया और ईंट ट्रैक्टर पर लोड करने लगे.
इसी दौरान वहां महिला के पति अमित गोप और ससुर भुनु गोप पहुंचे. उन्होंने कहा कि जमीन पर केस चल रहा है. आपलोग फैसला आने के बाद ही काम करें. इसके बाद सभी ने मिल कर शिकायतकर्ता महिला के पति और ससुर पर हमला कर दिया.
महिला के भगीना अंकित के पैर पर हमला कर घायल कर दिया, फिर महिला के पुत्र गौरव को भी मारने के लिए दौड़ाया. आरोपियों की ओर से पिस्टल से फायरिंग भी की गयी. महिला ने ग्रामीणों की मदद से पति और ससुर को इलाज के लिए रिम्स भेजा.
महिला के अनुसार, पूर्व में आरोपी उनकी जमीन पर जाकर काम कर रहा था. तब पुलिस के स्तर से उन्हें काम करने से रोका गया था. पुलिस के अनुसार, मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ जांच की जा रही है. फायरिंग से संबंधित बात भी जांच की जा रही है.
Posted by : Pritish Sahay