13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अतिथियों के लिए सज-धज कर तैयार हो रही है राजधानी रांची

रांची : 16-17 फरवरी को होनेवाले मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इनवेस्टर समिट को यादगार बनाने के लिए पूरे शहर को सजाया जा रहा है. सरकार इस पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. पूरे शहर में रंगाई-पुताई से लेकर सड़क का कालीकरण हो रहा है. नये पौधे लगाये जा रहे हैं. स्ट्रीट […]

रांची : 16-17 फरवरी को होनेवाले मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इनवेस्टर समिट को यादगार बनाने के लिए पूरे शहर को सजाया जा रहा है. सरकार इस पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. पूरे शहर में रंगाई-पुताई से लेकर सड़क का कालीकरण हो रहा है. नये पौधे लगाये जा रहे हैं. स्ट्रीट लाइट को बदल कर एलइडी लगाया जा रहा है. पूरे शहर में हर कहीं निर्माण कार्य और सजाने का कार्य चल रहा है. मोमेंटम झारखंड को लेकर सरकार के तमाम विभागों को टास्क दिया गया है. विभाग उसी के अनुरूप काम कर रहे हैं. मोमेंटम झारखंड के दौरान देश-विदेश के चार हजार निवेशक जुटेंगे. वह एक अच्छा अनुभव लेकर जायें, इसकी तैयारी चल रही है.
पथ निर्माण विभाग : सभी सड़कों व मोड़ पर डिसप्ले बोर्ड लगाया जा रहा है. सड़कों व ओवरब्रिज को सजाया गया है. मेन रोड, स्टेशन रोड, बिरसा चौक को भी सजाने का काम चल रहा है. खेलगांव तक जानेवाली सभी सड़कों व इससे जुड़ी सड़कों की मरम्मत की जा रही है. मेन रोड, कांटा टोली से बूटी मोड़ पथ का कालीकरण किया जा रहा है.
भवन निर्माण विभाग : खेल गांव स्थित फ्लैट की साज सज्जा आरंभ कर दी गयी है. खेलगांव के रंगरोगन का काम चल रहा है. खेलगांव में हेलीपैड का निर्माण किया जायेगा. वहीं भवन निर्माण विभाग को 100 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज खेलगांव, एयरपोर्ट और प्रोजेक्ट भवन में लगाना है.
गृह व जिला प्रशासन : गृह विभाग को खेलगांव से एयरपोर्ट रूट तक सभी जगह सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया गया है. इनवेस्टर समिट के दौरान खेलगांव के समीप भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है.
सीआइआइ : समिट का इवेंट मैनेजमेंट देख रहे सीआइआइ को समिट के दौरान एयरपोर्ट में वोलेंटियर तैनात करने का निर्देश दिया गया है. समिट परिसर के अासपास ही सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने, कॉफी टेबल बुक व सोवेनियर तैयार करने, प्रमुख स्थानों पर सीआइअाइ द्वारा बड़े स्क्रीन लगाये जायेंगे. 12 से 18 फरवरी तक पूरे शहर को लाइट से सजाने का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया है. समिट के दौरान खेलगांव में चार स्काइ हाइ हिलियम बैलून लगाने का निर्देश दिया गया है. मेहमानों के आने, उनके रहने आदि की व्यवस्था में सीआइअाइ सहयोग करेगा. अतिथियों के आने या न आने की जानकारी सीआइआइ को ही रखनी है. 17 फरवरी को कार्यक्रम समाप्त होने के बाद शाम के समय इवनिंग फायरवर्क्स कार्यक्रम करने का निर्देश दिया गया है.
सीसीएल : सीसीएल को गार्डेनिंग का काम दिया गया है. शहर में जगह-जगह प्लांट लगाने का काम किया जा रहा है.
रांची नगर निगम : पूरे शहर की सफाई आरंभ कर दी गयी है. खेलगांव में 25 सफाईकर्मियों की टीम रहेगी. स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त किया जा रहा है. एलइडी लाइट लगाये जा रहे हैं. खेलगांव के रास्ते में डेकोरेटिव प्लांट लगाया जा रहा है. शहर में जहां कहीं भी दीवारों पर गंदगी है, उसकी रंगाई शुरू है. सरकारी भवनों की दीवारों पर सोहराई पेंटिंग की जा रही हैं. वहीं पूरे शहर में मोमेटम झारखंड का होर्डिंग्स लगाने का काम चल रहा है.
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग : एलइडी स्क्रीन पर मोमेंटम झारखंड की एड फिल्म आरंभ कर दी गयी है. जिसमें महेंद्र सिंह धौनी मोमेंटम झारखंड का प्रचार कर रहे हैं.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग : खेलगांव में अतिरिक्त मोटर पंप लगाने, खेलगांव में अबाधित रूप से पानी की आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है. वहीं रांची स्थित सभी जल मीनार को स्काई कलर में रंगने का काम आरंभ कर दिया गया है. पाइपलाइन की मरम्मत आदि का काम पूरा किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें