टाटीसिलवे में हाई लेबल प्लेटफॉर्म का निर्माण शुरू
रांची : टाटीसिलवे अप रेलवे स्टेशन पर हाई लेबल प्लेटफॉर्म का निर्माण शुरू हो गया है. स्थानीय यात्री वर्षों से इसकी मांग कर रहे थे. वहीं प्रभात खबर में इससे संबंधित खबरें कई बार छपी हैं. हाई लेबल प्लेटफॉर्म बन जाने से बच्चों, महिलाअों व बुजुर्गों के लिए ट्रेन पर चढ़ना या उतरना अासान हो […]
रांची : टाटीसिलवे अप रेलवे स्टेशन पर हाई लेबल प्लेटफॉर्म का निर्माण शुरू हो गया है. स्थानीय यात्री वर्षों से इसकी मांग कर रहे थे. वहीं प्रभात खबर में इससे संबंधित खबरें कई बार छपी हैं. हाई लेबल प्लेटफॉर्म बन जाने से बच्चों, महिलाअों व बुजुर्गों के लिए ट्रेन पर चढ़ना या उतरना अासान हो जायेगा. चढ़ने-उतरने के क्रम में यहां यात्री अक्सर गिर पड़ते हैं.
दरअसल टाटीसिलवे में दो रेलवे स्टेशन हैं. अप और डाउन रेलगाड़ियों के लिए अलग-अलग. पर इन दोनों स्टेशनों में यात्रियों को ट्रेन पर चढ़ने-उतरने में भारी परेशानी होती है. अप स्टेशन पर हाई लेबल प्लेटफॉर्म नहीं था. वहीं डाउन स्टेशन पर यात्रियों को पहुंचने की मुकम्मल व्यवस्था नहीं है. यहां प्लेटफॉर्म पर फुट ओवरब्रिज तो है, लेकिन प्लेटफॉर्म के अंतिम छोर में पश्चिम केबिन की ओर बना यह ब्रिज यात्रियों के किसी काम का नहीं है.
जहां यह ब्रिज होना चाहिए, वहां एक सीढ़ी है, जो रेलवे लाइन पर उतरती है. यात्रियों को लाइन पर उतर कर फिर ऊंचे प्लेटफॉर्म पर चढ़ना पड़ता है. यहां भी बच्चे, बीमार व महिला यात्रियों को परेशानी होती है. इसके अलावा खास कर सुबह व रात की रेलगाड़ियों के ठहराव की मांग भी टाटीसिलवे के लोग करते रहे हैं, जिसे रेलवे अनसुना करता रहा है. यही वजह है कि टाटीसिलवे स्टेशन पर चेन पुलिंग अब आम बात हो गयी है. खास कर देर रात व सुबह को लोग रांची जाकर वापस टाटीसिलवे आने के झंझट से मुक्ति के लिए ऐसा करते हैं. परिवार साथ हो, तो यह परेशानी और बढ़ जाती है.