राज्यपाल ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का किया निरीक्षण, बच्चों में सीखने की क्षमता प्रबल
सोनाहातू: बच्चों में सीखने की असीम क्षमता होती है. आवश्यकता है उन्हें सकारात्मक दिशा देने की. उक्त बातें राज्यपाल श्रीमति द्रोपदी मुरमू ने सोमवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सोनाहातू के निरीक्षण के दौरान कही. उन्होंने कहा कि शिक्षक व समाज का दायित्व है कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा सुलभ करायें. यहां की […]
सोनाहातू: बच्चों में सीखने की असीम क्षमता होती है. आवश्यकता है उन्हें सकारात्मक दिशा देने की. उक्त बातें राज्यपाल श्रीमति द्रोपदी मुरमू ने सोमवार को कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सोनाहातू के निरीक्षण के दौरान कही. उन्होंने कहा कि शिक्षक व समाज का दायित्व है कि वे बच्चों को अच्छी शिक्षा सुलभ करायें. यहां की छात्राओं में शिक्षा ग्रहण करने का काफी उत्साह है.
उन्होंने कहा कि शिक्षा ही विकास की पूंजी है. बच्चों से कहा कि पूरे मन, समर्पण और लगन के साथ वे अध्ययन करें, और सफलता हासिल कर अन्य के लिए भी प्रेरणास्त्रोत बनें. कभी भी मुसीबत और असफलता से नहीं घबराएं, डट कर मुकाबला करें. विपरीत समय में भी धैर्य रखें, सफलता जरूर मिलेगी. राज्यपाल ने क्लास रूम, छात्रावास, किचन, स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला, कंप्यूटर क्लास, जिमखाना, तीरंदाजी सेंटर आदि का निरीक्षण किया.
बच्चों से स्कूल के समस्याओं की जानकारी ली. इस दौरान राज्यपाल ने तींरदाजी में अपना हाथ अजमायें. स्कूल के तीन तीरंदाज को राज्यपाल ने सम्मानित किया. मौके पर डीइओ रतन महवार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सीमा प्रसाद, बीडीओ रतन सिंह, सीओ किरण सोरेन, डीएसपी केबी रमण, बीइइओ नवीन झा, कामिल लकड़ा, वार्डन शशि बाड़ा, सरोजिनी लकड़ा, रमा देवी, सौरभ कुमार सिंह, फूलमनि बाड़ा, कृष्णचंद्र महतो आदि उपस्थित थे. विधि व्यवस्था के लिए सोनाहातू थाना से शिव कुमार सिंह, राहे से सरबक्ष सिंह सिद्धू, बुुंडू से संचमान तमांग, दशम फॉल से दिनेश टोप्पो सहित काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे.