Advertisement
गणतंत्र दिवस : समारोह मोरहाबादी मैदान में, सुबह नौ बजे फहरेगा तिरंगा
रांची: गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान में होगा. राज्यपाल द्रौपदी मुरमू सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगी. प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं. प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. परेड का अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को होगा. समारोह में लगभग 50 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. एक हजार से अधिक […]
रांची: गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह मोरहाबादी मैदान में होगा. राज्यपाल द्रौपदी मुरमू सुबह नौ बजे झंडोत्तोलन करेंगी. प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं. प्रशासनिक अधिकारी तैयारियों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. परेड का अंतिम रिहर्सल 24 जनवरी को होगा. समारोह में लगभग 50 दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. एक हजार से अधिक पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. गणतंत्र दिवस पर लगभग 18 विभागों की झांकियां भी शामिल होंगी.
15 प्लाटून अपने बैंड के साथ सामूहिक परेड में होंगे शामिल
गणतंत्र दिवस पर 15 प्लाटूनों का सामूहिक परेड भी होगा. इनमें सेना, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ, आइटीबीपी, झारखंड जगुआर, जैप-1, जैप-2, डीएपी, एसएसबी, जैप-10 महिला बटालियन, होमगार्ड-ग्रामीण, एनसीसीएसआर, रक्षा शक्ति विवि और फायर ब्रिगेड की टुकड़ियां शामिल होंगी. आर्मी प्लाटून, सीआरपीएफ, जैप-1, होमगार्ड, जैप-10 महिला बटालियन व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं अपने बैंड के साथ परेड में शामिल होंगी.
अलग-अलग होगी बैठने की व्यवस्था
गणतंत्र दिवस समारोह में आये अतिथियों व आमलोगों के बैठने की व्यवस्था अलग-अलग की गयी है. चारों ओर बैरिकेडिंग की गयी है. मंच के दोनों ओर अतिथियों के बैठने की व्यवस्था की जायेगी़ वहीं मोरहाबादी मैदान में झांकियों का निर्माण कार्य चल रहा है, जो अंितम चरण में है़ यह झांकियां मनमोहक छटा बिखेरेंगी़
निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति का आदेश
उपायुक्त मनोज कुमार ने विद्युत कार्य प्रमंडल रांची के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि मोरहाबादी मैदान मेंं विद्युत आपूर्ति निर्बाध तरीके से हो. उन्होंने कहा है कि 25 जनवरी की सुबह से लेकर गणतंत्र दिवस समारोह के खत्म होने तक विद्युत आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न न हो़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement