विधानसभा सीटें बढ़ाने की मांग
रांची: झारखंड के प्रबुद्ध जनों की बैठक मंगलवार को हरमू हाउसिंग कॉलोनी में हुई. बैठक में सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय विशेष उपस्थित थे. बैठक में झारखंड राजनीतिक चेतना परिषद का गठन किया गया. सर्वसम्मति से परिषद का संयोजक पूर्व सांसद अजय मारू को बनाया गया. वहीं 11 सदस्यीय संचालन समिति का भी गठन किया […]
रांची: झारखंड के प्रबुद्ध जनों की बैठक मंगलवार को हरमू हाउसिंग कॉलोनी में हुई. बैठक में सांसद डॉ रवींद्र कुमार राय विशेष उपस्थित थे. बैठक में झारखंड राजनीतिक चेतना परिषद का गठन किया गया. सर्वसम्मति से परिषद का संयोजक पूर्व सांसद अजय मारू को बनाया गया.
वहीं 11 सदस्यीय संचालन समिति का भी गठन किया गया. इसमें अजय मारू, प्रवीण सिंह, प्रेम मित्तल, प्रमोद मिश्र, सत्येंद्र कुमार मल्लिक, प्रेम सिंह, इकबाल इमाम, अजय तिर्की, अरुण चंद्र गुप्ता एवं विजय कुमार राय को शामिल किया गया.
संचालन समिति के सदस्य सत्येंद्र कुमार मल्लिक ने बताया कि सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि झारखंड विधानसभा में सीटों की संख्या बढ़ाने को लेकर प्रयास किया जायेगा. फरवरी के प्रथम सप्ताह में विधानसभा हॉल में सेमिनार का आयोजन होगा. श्री मल्लिक ने कहा कि सीट बढ़ने से विधान परिषद के गठन होने का रास्ता साफ होगा. इससे अधिक से अधिक लोगों को प्रतिनिधित्व मिलेगा. इसलिए सीटें बढ़ायी जानी जरूरी है. इसे लेकर हर स्तर पर आंदोलन किया जायेगा.