9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलन. राज्य भर के राजस्वकर्मी व अंचल निरीक्षक पहुंचे

रांची: राज्य भर के राजस्वकर्मियों व अंचल निरीक्षकों ने मंगलवार को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री अमर बाउरी के आवास का घेराव किया. दोपहर एक बजे सभी कर्मी मोरहाबादी मैदान में जमा हुए. वहां से रैली की शक्ल में डिप्टीपाड़ा स्थित मंत्री के आवास के सामने पहुंचे. यहां पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और सरकार […]

रांची: राज्य भर के राजस्वकर्मियों व अंचल निरीक्षकों ने मंगलवार को राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री अमर बाउरी के आवास का घेराव किया. दोपहर एक बजे सभी कर्मी मोरहाबादी मैदान में जमा हुए. वहां से रैली की शक्ल में डिप्टीपाड़ा स्थित मंत्री के आवास के सामने पहुंचे. यहां पर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया और सरकार विरोधी नारेबाजी भी की.

शाम करीब चार बजे संघ के प्रतिनिधिमंडल व विभागीय पदाधिकारियों के साथ मंत्री आवास में ही वार्ता हुई. वार्ता के दौरान 11 में से पांच मांगों पर जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन विभाग की अोर से दिया गया. मंत्री के अोएसडी राजेश कुमार प्रदर्शन स्थल पर पहुंच कर इसकी घोषणा की. उन्होंने अन्य मांगों पर भी बाद में विचार करने की बात कही. इसके बाद सारे कर्मी वहां से हटे.

मौके पर झारखंड राज्य भूमि सुधार कर्मचारी महासंघ के महामंत्री भरत सिन्हा ने कहा कि जब तक सारी मांगें पूरी नहीं हो जाती है, आंदोलन जारी रखा जायेगा. इस क्रम में 10 फरवरी को राजस्वकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. मौके पर कर्मचारी नेताअों ने कहा कि हर बार उन्हें मांगों को लेकर छला जा रहा है. विभाग के उप सचिव मांगें के मामले में अड़चनें पैदा कर रहे हैं. मौके पर उप सचिव के खिलाफ नारेबाजी की गयी. मौके पर राज्य संघ के पदाधिकारियों के अलावा जिला के हसीबुल अंसारी, संतोष उराव, विक्रम महली, संघर्ष समिति के सुनील सिंह, आनंद खलखो, इंदू कुमारी साहूसहित बड़ी संख्या में कर्मी मौजूद थे.

इन मांगों पर बनी सहमति
इन मुद्दों पर बनी सहमति
राजस्व सेवा संवर्ग के गठन व राजस्व कर्मचारियों का ग्रेड पेड 2800 करने पर
अंचल निरीक्षक के 269 पदों के विरुद्ध राजस्व कर्मचारियों को प्रोन्नति देने के बजाय 393 पदों पर प्रोन्नति देने पर
राजस्व सेवा प्रोटेक्शन एक्ट बनाने पर, राजस्वकर्मियों को टैबलेट देने पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें