नेवी के उपकरण बनायेगा एचइसी

रांची: भारतीय नौसेना के सामरिक महत्व को ध्यान में रखते हुए, उपकरणों की आवश्यकता को पूरा करने में एचइसी सक्षम है. एचइसी ने पूर्व में भी इस प्रकार के उपकरणों की आपूर्ति भारतीय नौसेना को की है और भविष्य में भी करेगा. उक्त बातें रियर एडमिरल एसपी लाल (रक्षा मंत्रालय) ने एचइसी के दो दिवसीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 7:18 AM
रांची: भारतीय नौसेना के सामरिक महत्व को ध्यान में रखते हुए, उपकरणों की आवश्यकता को पूरा करने में एचइसी सक्षम है. एचइसी ने पूर्व में भी इस प्रकार के उपकरणों की आपूर्ति भारतीय नौसेना को की है और भविष्य में भी करेगा. उक्त बातें रियर एडमिरल एसपी लाल (रक्षा मंत्रालय) ने एचइसी के दो दिवसीय दौरे के समापन कार्यक्रम में अधिकारियों के साथ बैठक में कही.

जानकारी के अनुसार श्री लाल के साथ रक्षा मंत्रालय के तीन अन्य वरीय सदस्यों ने एचइसी का दौरा किया. एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने श्री लाल एवं अन्य सदस्यों का स्वागत किया. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि एचइसी अपने तकनीकी कौशल से भारतीय नौसेना के सामरिक महत्व के उपकरणों का निर्माण एवं आपूर्ति करने में सक्षम होगा. वहीं, एचइसी मुख्यालय में टीम के समक्ष निदेशक (वित्त) एसके पटनायक व अन्य वरीय अधिकारियों ने एचइसी के बाबत विस्तृत जानकारी दी.

साथ ही पूर्व में रक्षा उपकरणों के निर्माण/आपूर्ति संबंधित विवरण प्रस्तुत किया. इसके बाद टीम के सदस्यों ने एचइसी के एचएमटीपी द्वारा बनाये गये उपकरणों को देखा व कर्मियों से उपकरण के बाबत जानकारी ली. भारतीय नौसेना दल ने भ्रमण के बाद कहा कि कि एचइसी के साथ संबंधों का नया दौर प्रारंभ होगा व एचइसी, नौसेना के सकल आवश्यकताओं की पूर्ति करने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा.

Next Article

Exit mobile version