पॉलिटेक्निक के 1000 छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज

रांची: बिरसा चौक के समीप हल्ला-हंगामा करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज के 1000 अज्ञात विद्यार्थियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. प्राथमिकी अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार की लिखित शिकायत पर दर्ज की गयी. प्राथमिकी में सिल्ली, दुमका और चाईबासा पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों को आरोपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2017 7:20 AM
रांची: बिरसा चौक के समीप हल्ला-हंगामा करने और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज के 1000 अज्ञात विद्यार्थियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. प्राथमिकी अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार की लिखित शिकायत पर दर्ज की गयी. प्राथमिकी में सिल्ली, दुमका और चाईबासा पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों को आरोपी बनाया गया है.

मालूम हो कि 23 जनवरी को बिरसा चौक के पास पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थी हो-हंगामा कर रहे थे़ इसी के विरोधस्वरूप पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज किया था़

लाठी चार्ज के विरोध में निकाला विरोध मार्च
लाठी चार्ज के विरोध में मंगलवार को पॉलिटेक्निक कॉलेज के विद्यार्थियों ने शहीद चौक से लेकर अलबर्ट एक्का चौक तक विरोध मार्च किया. विद्यार्थी अपने चेहरे पर पट्टी बांधे हुए थे. विद्यार्थियों का कहना था कि सरकार लाठीचार्ज करनेवाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करे.

Next Article

Exit mobile version