25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान से निकाला कचरा सीधे नाली में डाल दिया

रांची: राजधानी की सफाई-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम हर संभव प्रयास कर रही है. सफाई और जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं. शहर के लोगों से स्वच्छता बरतने की अपील की जा रही है. दुकानदारों से आग्रह किया जा रहा है कि वे अपनी दुकान से निकलनेवाले कचरे को इधर-उधर फेंकने […]

रांची: राजधानी की सफाई-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए रांची नगर निगम हर संभव प्रयास कर रही है. सफाई और जागरूकता अभियान चलाये जा रहे हैं. शहर के लोगों से स्वच्छता बरतने की अपील की जा रही है.
दुकानदारों से आग्रह किया जा रहा है कि वे अपनी दुकान से निकलनेवाले कचरे को इधर-उधर फेंकने के बजाय सीधे डस्टबिन में ही डालें. हालांकि, इस अपील का असर दुकानदारों व आमलोगों पर होता नहीं दिख रहा है. शहर के दुकानदार अब भी दुकानों से निकलनेवाला कचरा सीधे नाली में डाल दे रहे हैं. नतीजतन, नालियां कचरे से पूरी तरह जाम हो चुकी हैं.
यह हालत है शहर के नालियों की : शहर के मेन रोड, कचहरी चौक, एचबी रोड, अपर बाजार, बरियातू रोड व रातू रोड में ऐसे दुकानदारों की बहुतायत है, जो सड़क किनारे दुकानें लगाते हैं. सड़क किनारे दुकान लगानेवाले प्रतिदिन हजारों की कमाई करते हैं, लेकिन छोटा सा डस्टबिन तक नहीं रखते हैं. दुकान समेटने के बाद जो भी कचरा बचता है, उसे ये लोग सीधे नाली में ही डाल देते हैं. नियमत: इन दुकानदारों पर निगम को कार्रवाई भी करनी चाहिए, लेकिन अधिकारी इस ओर से अपनी आंखें मूंदे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें