सांसद ने किया पथ का शिलान्यास

ओरमांझी: ग्रामीण विकास विभाग राज्य संपोषित योजना के तहत बुधवार को ओरमांझी प्रखंड अंतर्गत सिकिदिरी पथ से आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज आनंदी पथ व इचादाग नया टोली से पिस्का होते हुए पंडराटोली को जोड़नेवाली पथ का शिलान्यास सांसद रामटहल चौधरी व खिजरी विधायक राम कुमार पाहन ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 1:03 AM

ओरमांझी: ग्रामीण विकास विभाग राज्य संपोषित योजना के तहत बुधवार को ओरमांझी प्रखंड अंतर्गत सिकिदिरी पथ से आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज आनंदी पथ व इचादाग नया टोली से पिस्का होते हुए पंडराटोली को जोड़नेवाली पथ का शिलान्यास सांसद रामटहल चौधरी व खिजरी विधायक राम कुमार पाहन ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर किया.

मौके पर प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष प्रो आदित्य साहू, ग्रामीण जिला भाजपा अध्यक्ष रणधीर कुमार चौधरी, प्रखंड प्रमुख जयगोविंद साहू, मुखिया मानकी राजेंद्र शाही, रामधन बेदिया, सांसद प्रतिनिधि अनिल महतो, विधायक प्रतिनिधि राजेश गुप्ता, प्रो शैलेंद्र मिश्र, अमरनाथ चौधरी, चतुर साहू, राजकिशोर साहू, नरेश यादव, रोहित साहू, अजीत कुमार, जगलाल महतो, विक्रांत तिवारी, सुनिल कुमार महतो आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version