वहीं, बिचौलियों को दूर रखने में भी मदद मिलेगी़ किसानों के लिए कैशलेस ट्रांजेक्शन के प्रशिक्षण व सामान ले जाने के लिए कुरियर की व्यवस्था की जायेगी़ यदि यह डिजिटल प्रयाेग सफल रहा, तो देश में बड़ी क्रांति आयेगी़ वह इफको के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित किसान व सहकार सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे़ यह आयोजन बुधवार को होटल बीएनआर चाणक्य में हुआ.
राज्य सरकार कृषि की समस्याओं के समाधान के लिए कई योजनाएं चला रही है. रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामी भवेशानंद जी महाराज ने कहा कि सिर्फ कृषि उत्पादन बढ़ाना पर्याप्त नहीं है़ किसानों की समस्याएं भी सुलझानी होंगी़ कृषि उत्पादों का खुदरा मूल्य तय होना चाहिए, पर यह तभी होगा, जब किसान संगठित होंगे़ उन्हें सही मूल्य मिलना चाहिए़ इससे पूर्व कृषि वैज्ञानिकों ने कृषकों को तकनीकी जानकारियां दीं. सहकारी बंधु परमेश्वर तिवारी, सुकरा उरांव और कृषक करमा साहू व गंदुरा उरांव ने भी अपनी बात रखी़ उत्कृष्ट कार्य के लिए दस सहकारी बंधु व दस कृषकों को सम्मानित किया गया़ आयोजन स्थल पर कृषकों के लिए प्रदर्शनी लगायी गयी थी़