दुमका में सीएम रघुवर दास ने किया ध्वजारोहण कहा- कृषि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

रांची : 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड की उपराजधानी दुमका में ध्वजारोहण किया. सीएम ने यहां के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण के बाद जो भाषण दिया उसमें बजट प्रावधानों की झलक दिखी. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि राज्य में नए तीन निजी विश्‍वविद्यालय की स्थापना की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 9:39 AM

रांची : 68वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने झारखंड की उपराजधानी दुमका में ध्वजारोहण किया. सीएम ने यहां के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण के बाद जो भाषण दिया उसमें बजट प्रावधानों की झलक दिखी. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि राज्य में नए तीन निजी विश्‍वविद्यालय की स्थापना की जाएगी.

अपने भाषण की शुरुआत में सीएम रघुवर दास ने कहा कि इसी वित्तीय वर्ष सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना के तहत 4 लाख युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री पंचायती राज स्वशासन विकास परिषद का गठन हो रहा है.

सीएम ने आगे कहा कि कृषि हमारे सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है जिसपर हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने जानकारी दी कि साहिबगंज में मल्टी मोटल ट्रांसपोर्ट हब की स्वीकृति मिल चुकी है.

उन्होंने कहा कि तीन साल में सभी पंचायतों में ग्रामीण पुस्तकालय की व्यवस्था की जाएगी.

Next Article

Exit mobile version