शान से लहराया तिरंगा

ओरमांझी : गणतंत्र दिवस के अवसर पर आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज आनंदी, महाविद्यालय दड़दाग, एसएस प्लस टू उवि एवं मवि चकला में सांसद रामटहल चौधरी ने झंडोत्तोलन किया. प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख जयगोविंद साहू, किसान उच्च विद्यालय कुच्चू में प्रो आदित्य साहू, थाना परिसर में प्रभारी सुमन कुमार सुमन, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पूर्व विधायक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2017 6:51 AM
ओरमांझी : गणतंत्र दिवस के अवसर पर आरटीसी इंजीनियरिंग कॉलेज आनंदी, महाविद्यालय दड़दाग, एसएस प्लस टू उवि एवं मवि चकला में सांसद रामटहल चौधरी ने झंडोत्तोलन किया.
प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख जयगोविंद साहू, किसान उच्च विद्यालय कुच्चू में प्रो आदित्य साहू, थाना परिसर में प्रभारी सुमन कुमार सुमन, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पूर्व विधायक दूति पाहन, कलकत्ता पब्लिक स्कूल में निदेशक पीके झा, मनन विद्या स्कूल में चेयरमैन मनरखन महतो, आरटीसी स्कूल गुडू में रणधीर चौधरी, शिवाजी प्रतिभा उवि में डॉ पारसनाथ महतो, फ्लोरेंस कॉलेज ऑफ नर्सिंग में मो एहसान अंसारी, पंचायत सचिवालय चकला में मुखिया वीणा देवी, माउंट कार्मेल स्कूल में फादर जस्टीन, पंचायत सचिवालय हुन्दुुर में मीना देवी, मवि कुच्चू में पूर्व प्रमुख चंपा देवी, आरटीसी स्कूल फुरहुराटोली में मनेश महतो, प्रेमचंद इंटर कॉलेज में प्रेमचंद महतो, उदय मेमोरियल बीएड कॉलेज में संतोष महतो, संत मदर टेरेसा स्कूल में रामेश्वर ठाकुर, विकास नर्सिंग होम में राधाचरण सिंह, शास्त्री चौक में प्रेम नाथ मुंडा ने झंडोत्तोलन किया.
इटकी. इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला में अधीक्षक डॉ आरसी सहाय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया व मनोविनोद भवन में आयोजित कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि दी. संत एग्नेस मध्य व उच्च व संत स्टीफेन मध्य विद्यालय की ओर से मिशन मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएनआइ चर्च के पादरी सामुवेल भुइयां ने तिरंगा फहराया. विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट कर सलामी ली.
जेपी चौक में हाजी मुश्ताक अहमद, एकता नगर आंगनबाड़ी केंद्र में एसए शाह, थाना में थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा, प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रमुख खुशी लकड़ा, इटकी कॉलेज व न्यू शिशु विद्या मंदिर में जिप सदस्य लाल रामेश्वर नाथ शाहदेव, किड्स प्ले स्कूल में हाजी अली हसन, दर्सगाह इसलामी स्कूल में हासिम अंसारी, एसबीआइ में प्रबंधक सनाउल्लाह, हमीदा पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च में निदेशक इंतेयाज अहमद, फातिमा गर्ल्स एकेडमी में प्राचार्य तबस्सुम फातिमा, नेशनल पब्लिक स्कूल में थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा, इटकी रेलवे स्टेशन में बीके सिन्हा, इटकी पूर्वी पंचायत सचिवालय में मुखिया मंजू देवी ने झंडोत्तोलन किया.
अनगड़ा. एसएस उवि चिलदाग में विधायक रामकुमार पाहन, प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख अनिता गाड़ी, कस्तूरबा विद्यालय में बीडीओ संध्या मुंडू, बीआरसी में बीइइओ चंद्रेश्वर पंडित, उवि जोन्हा में विधायक अमित कुमार, जसपुरिया बीएड कॉलेज व एजी मिशन स्कूल खीराटोली में जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष जैलेंद्र कुमार, राजाडेरा पंचायत में मुखिया मोतीराम मुंडा, पीएचसी में डॉ अमरेंद्र कुमार, बलदेव चिल्ड्रेन में नीलकंठ चौधरी, बाल विकास में सीडीपीओ कनक कुमारी, सहोवती देवी स्कूल में रांची विवि के कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी ने ध्वजारोहण किया.
रातू. प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख सुरेश मुंडा, थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अमोद नारायण सिंह, सीडीपीओ कार्यालय में अलका हेंब्रम, सीएचसी में डॉ सुजीत कश्यप, सीपीएम कार्यालय में सुभाष मुंडा, सरस्वती शिशु मंदिर में विधायक नवीन जयसवाल, बाजपुर पंचायत भवन में मुखिया कुशल उरांव, सिमलिया पंचायत में मुखिया मुकेश भगत, फुटकलटोली में मुखिया प्रभा तिर्की, पुरियो में मुखिया ज्योति देवी, तारूप पंचायत सचिवालय में रीता भगत, तारूप स्कूल में झामुमो जिला उपाध्यक्ष महेश महतो, डीएवी प्राइड स्कूल पिर्रा में मो ताज, महादेव टंगरा मदरसा में कमरूल हक, मुरगू में महावीर विश्वकर्मा, विंध्यवासिनी नगर महिला समिति में रीता गुप्ता, मादी हॉस्पीटल में डॉ शशि दिनकर, संजीवनी हॉस्पीटल में डॉ आरके सिंह, ललित ग्राम में भाजपा नेता सुरेंद्रनाथ पांडेय, पिर्रा में जिप सदस्य अमर उरांव, मलमाडु में जिप सदस्य अलोक उरांव, आर्शिवाद गार्डेन में पृथ्वी नाथ शाहदेव ने झंडोत्तोलन किया.
बेड़ो. गणतंत्र दिवस पर प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख महतो भगत, महादानी मैदान में उपप्रमुख धनंजय कुमार राय, तहसील कचहरी परिसर में सीओ असीम बाड़ा, पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय परिसर में थाना प्रभारी बिंदेश्वरी दास, संकुल संसाधन केंद्र में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरेंद्र तिवारी, बिशु भगत महिला कॉलेज में प्राचार्य प्रो करमा उरांव, केसीबी कॉलेज में प्राचार्य डॉ जीतवाहन भगत, प्रोजेक्ट बालिका विद्यालय में सुशीला तिर्की, ईटा पंचायत सचिवालय में मुखिया बुधराम बाड़ा, टेरो में मुखिया सुशीला तिर्की, नेहलू में मुखिया बसंती कुमारी, मुरतो में मुखिया नेल्सन कुजूर, जामटोली में मुखिया सुनील कच्छप, चचकोपी में मुखिया आशाणी मिंज, बाल विकास कार्यालय परिसर मेंं विनीता कुमारी, वन क्षेत्र कार्यालय में वन पदाधिकारी निर्मल कुमार सिंह, सरस्वती विद्या मंदिर में प्राचार्य चितरंजन सिंह, विद्यासागर पब्लिक स्कूल में निदेशक ललन सिंह ने झंडोत्तोलन किया.
पिस्कानगड़ी. नगड़ी प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख ललिता एक्का, थाना परिसर में प्रभारी अजय कुमार सिंह, विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल में रामलाल गोप, प्रभात तारा स्कूल सिंगपूर में जिप सदस्य एनुल हक, संत जगत ज्ञान पब्लिक में मुखिया पंचम किस्पोट्टा, लोहिया पब्लिक स्कूल में उप प्राचार्या अनिता दास, डब्ल्यू जॉन मल्टीपरपस बोर्डिंग स्कूल में पास्टर प्रभुदान एक्का, मवि नगड़ी में प्रधानाचार्य रिजवाना हुसैन, लिटिल एंजेल्स पब्लिक स्कूल नयासराय में झामुमो जिला संगठन सचिव कलाम आजाद, इंडियन पब्लिक स्कूल में तपेश्वर केसरी, मदरसा इसलामिया कासिमुल उलूम देवरी में मदरसा सेक्रेटरी अब्दुल गफ्फार, ज्ञानोदय एकेडमी में निदेशक जयराम साहू् ने झंडोत्तोलन किया.

Next Article

Exit mobile version