केंद्रीय सरना समिति के पदाधिकारियों ने ली शपथ

रांची : केंद्रीय सरना समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय तिर्की (पहाड़ी टोला), महासचिव महासचिव संतोष तिर्की व कोषाध्यक्ष संदीप तिर्की ने गुरुवार को सिरमटोली सरना स्थल में शपथ ग्रहण किया़ उन्हें सिरमटोली के राहुल पाहन, नगड़ाटोली के चंदन पाहन, पहाड़ी टोला के पीटर कच्छप, मधुकम के भरत तिर्की व मधुकम के राम टोप्पो ने शपथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2017 6:51 AM
रांची : केंद्रीय सरना समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय तिर्की (पहाड़ी टोला), महासचिव महासचिव संतोष तिर्की व कोषाध्यक्ष संदीप तिर्की ने गुरुवार को सिरमटोली सरना स्थल में शपथ ग्रहण किया़
उन्हें सिरमटोली के राहुल पाहन, नगड़ाटोली के चंदन पाहन, पहाड़ी टोला के पीटर कच्छप, मधुकम के भरत तिर्की व मधुकम के राम टोप्पो ने शपथ दिलायी़ इस अवसर पर पद्मश्री मुकुंद नायक को सम्मानित भी किया गया़ कार्यक्रम में चुनाव पदाधिकारी सत्यनारायण लकड़ा, सीताराम भगत, माधो कच्छप, महादेव कुजूर, मनि कच्छप, अशोक उरांव, करमा होरो, प्रकाश हंस, डॉ करमा उरांव, शरण उरांव, प्रदीप लकड़ा, सुनीता मुंडा, संगीता तिग्गा, चरण बेसरा, राजू लकड़ा, विद्यासागर केरकेट्टा, गीता उरांव, दिनेश उरांव, नारायण उरांव, दिगंबर टोप्पो, अतुल केरकेट्टा, निरंजना हेरेंज टोप्पो, मुन्ना टोप्पो, चंपा कूजूर, विजय तिर्की, साधु उरांव, प्रेमनाथ मुंडा, वीरेंद्र भगत, शशि प्रधान, कुंदरासी मुंडा, चंद्रकला तिर्की, मांगा उरांव, जगन्नाथ उरांव, रवि तिग्गा, राजू लकड़ा, करमा होरा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version