संत जॉन कॉलेज के दो छात्रों समेत तीन की मौत

चमघाटी व मसरीजारा में हुई सड़क दुर्घटना अनगड़ा : 26 जनवरी को अनगड़ा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गयी. वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना रांची-मुरी मार्ग पर घटी. जोन्हा फॉल जा रहे संत जॉन कॉलेज, रांची के छात्र अमन लकड़ा (17 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2017 6:55 AM
चमघाटी व मसरीजारा में हुई सड़क दुर्घटना
अनगड़ा : 26 जनवरी को अनगड़ा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गयी. वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना रांची-मुरी मार्ग पर घटी.
जोन्हा फॉल जा रहे संत जॉन कॉलेज, रांची के छात्र अमन लकड़ा (17 वर्ष) व विक्की रवानी (17 वर्ष) की बाइक (जेएच07बीएल-4326) चमघटी घाटी में एक तीखे मोड़ पर डिवाइडर से टकरा गयी. जिससे दोनों सड़क पर गिर गये. सिर में चोट लगने से दोनों की मौत मौके पर ही हो गयी. विक्की रवानी डंगरा टोली, लालपुर जबकि अमन लकड़ा पुरानी रांची का रहनेवाला था.
दूसरी घटना मसरीजारा की है. गोंदलीपोखर बाजार से लौट रहे बाइक सवार नरेश महतो, कमलेश महतो व देवनाथ महतो सड़क निर्माण के लिए रखी सामग्री से टकरा कर गिर गये. तीनों को गंभीर हालत में रिम्स ले जाया गया. जहां इलाज के क्रम में नरेश महतो (19 वर्ष) की मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version