रांची के दौरे पर आये स्वच्छ भारत मिशन के मिशन निदेशक
रांची : स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के मिशन निदेशक व नगर विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रवीण प्रकाश ने शुक्रवार को एसबीएम के कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने बिरसा चौक से लेकर हरमू रोड व किशोरगंज तक का दौरा किया. उनके साथ एसबीएम झारखंड के नोडल पदाधिकारी व सुडा निदेशक राजेश शर्मा, नगर […]
रांची : स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के मिशन निदेशक व नगर विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव प्रवीण प्रकाश ने शुक्रवार को एसबीएम के कार्यों की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने बिरसा चौक से लेकर हरमू रोड व किशोरगंज तक का दौरा किया. उनके साथ एसबीएम झारखंड के नोडल पदाधिकारी व सुडा निदेशक राजेश शर्मा, नगर आयुक्त प्रशांत कुमार भी थे.
श्री प्रकाश कुछ देर के लिए किशोरगंज में रुके. उन्होंने स्थानीय लोगों से स्वच्छता व शौचालय के बाबत जानकारी भी ली. लोगों ने कहा कि उनके यहां शौचालय बन गया है. स्वच्छता के लिए अब निगम के लोग कचरा उठाने आते हैं. वह घरों में ही कचरा को रखते हैं. जब गाड़ी आती है, तब उसमें डाल देते हैं. श्री प्रकाश ने हरमू में बने कचरा ट्रांसफर स्टेशन को भी देखा. उन्होंने वहां के कामकाज की जानकारी ली. बताया गया कि अगले दिन भी वह विभिन्न इलाकों का दौरा करेंगे.