केंद्रीय टीम ने रिम्स की बर्न यूनिट का किया दौरा

रांची : रिम्स की बर्न यूनिट का मूल्यांकन करने के लिए तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम शुक्रवार को रिम्स पहुंची. टीम ने बर्न यूनिट की व्यवस्था की जानकारी ली. सर्जरी के विभागाध्यक्ष डाॅ आरजी बाखला ने टीम को जानकारी दी. निरीक्षण करने आयी टीम ने कहा कि बर्न की आधारभूत संरचना काफी छोटी है. राज्य के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2017 6:58 AM
रांची : रिम्स की बर्न यूनिट का मूल्यांकन करने के लिए तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम शुक्रवार को रिम्स पहुंची. टीम ने बर्न यूनिट की व्यवस्था की जानकारी ली.
सर्जरी के विभागाध्यक्ष डाॅ आरजी बाखला ने टीम को जानकारी दी. निरीक्षण करने आयी टीम ने कहा कि बर्न की आधारभूत संरचना काफी छोटी है.
राज्य के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज के हिसाब से बर्न यूनिट का क्षेत्रफल कम से कम 750 वर्ग फीट का होना चाहिए, जो नहीं है. रिम्स निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने कहा कि अपग्रेडेशन के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था. इसी के आधार पर केंद्रीय टीम मूल्यांकन करने आयी है. टीम को हमने अपने हिसाब से सुझाव दिया है. पीडियेट्रिक्स सर्जरी यूनिट में बर्न वार्ड को विकसित करने की योजना है.

Next Article

Exit mobile version