नयी व्यवस्था से बदली मेन रोड की सूरत

मिली राहत : नॉस्टिक सॉल्यूशन ने संभाली मेन रोड की पार्किंग व्यवस्था, दिख रहा बदलाव रांची : नयी पार्किंग व्यवस्था के तहत मेन रोड को शहीद चौक से ओवरब्रिज तक चार जोन (रेड, ऑरेंज, येलो और ग्रीन) में बांटा गया है. इस पूरे दायरे में अब लोगों वाहन खड़ा करने के एवज में नयी दरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2017 6:59 AM
मिली राहत : नॉस्टिक सॉल्यूशन ने संभाली मेन रोड की पार्किंग व्यवस्था, दिख रहा बदलाव
रांची : नयी पार्किंग व्यवस्था के तहत मेन रोड को शहीद चौक से ओवरब्रिज तक चार जोन (रेड, ऑरेंज, येलो और ग्रीन) में बांटा गया है. इस पूरे दायरे में अब लोगों वाहन खड़ा करने के एवज में नयी दरों पर पार्किंग शुल्क वसूला जा रहा है, जो पहले की तुलना में काफी महंगा है. ऐसे में दुकानों के बाहर और सड़कों के किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों की संख्या अब पहले की तुलना में कम हो गयी है. साथ ही शहीद चौक से आेवरब्रिज तक सड़क करीब-करीब चौड़ी और खाली दिखने लगी है, जिससे मेन रोड में आवागमन बेहद आसान हो गया है.
हर जोन में नॉस्टिक साॅल्यूशन के कर्मचारी रंग-बिरंगी टी-शर्ट में दिखायी दे रहे थे. हाथ में पार्किंग का टिकट व मशीन थी. कर्मचारी सड़क पर बाइक खड़ा करनेवाले को नयी पार्किंग व्यवस्था व शुल्क की जानकारी दे रहे थे. उन्हें टिकट दे कर पार्किंग का पैसा भी ले रहे थे. हालांकि, जिन्हें नयी व्यवस्था की जानकारी नहीं थी, वे कर्मचारियों से बकझक भी कर रहे थे.
हनुमान मंदिर के पास दिखी चौड़ी सड़क
शुक्रवार को पहली बार हनुमान मंदिर के पास की सड़क चौड़ी दिखी. दुकानों के सामने वाहन खड़े नहीं थे. फुटपाथ दुकानदार ठेला पर कपड़ा या अन्य सामान नहीं बेच रहे थे. लाल टी-शर्ट व ऑरेंज टी-शर्ट पहने एजेंसी के कर्मचारी लोगों को पार्किंग का शुल्क ले रहे थे. डेली मार्केट के सामने में लगनेवाली दुकानें भी नहीं दिख रही थीं.
खुद को वीआइपी बताने वालों से हो रही परेशानी
नयी पार्किंग व्यवस्था में एजेंसी के कर्मचारियों को ज्यादा परेशानी वीआइपी लोगों से हो रही है. वाहन खड़ा करनेवाले लोगों को जब कर्मचारी पार्किंग से संबंधित परची थमा रहे थे, तो लोग अपना कार्ड दिखा कर खुद को वीआइपी बता रहे थे. हालांकि, जो लोग 10 मिनट तक वाहनों को खड़ा कर रहे थे, उनसे पार्किंग शुल्क नहीं लिया जा रहा था.
…लेकिन ई-रिक्शा की वजह से लग रहा है जाम
मेन रोड में नयी पार्किंग व्यवस्था से
यातायात सुगम तो था, लेकिन जहां जाम
की स्थिति बन रही थी, उसके लिए ई-रिक्शा जिम्मेवार थे. ई-रिक्शा वाले बेतरतीब तरीके से वाहन खड़ा कर रखे
थे, जिससे लोगों को कई जगह लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही थी.हालांकि, जिला प्रशासन इन्हें व्यवस्थित करने के लिए भी योजना बना रहा है.
रांची : 68वें गणतंत्र दिवस पर गुरुवार को महात्मा गांधी मार्ग ( एमजी मार्ग/मेन रोड) में नयी पार्किंग व्यवस्था का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का आयोजन रांची नगर निगम आैर नॉस्टिक साल्यूशन की ओर से किया गया था.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर विकास सह परिवहन मंत्री सीपी सिंह ने किया. श्री सिंह ने कहा कि व्यवस्था की खामियाें के लिए हम सभी दोषी हाेते हैं. कभी-कभी केवल एक वाहन के कारण सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे सैकड़ों लोग परेशान होते हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी दृढ़ संकल्प लेकर काम करें, तो व्यवस्था में सुधार अवश्य होगा.
बिजनेस हब में वाहनों का परिचालन नहीं होना चाहिए. नयी पार्किंग व्यवस्था के संबंध में नगर विकास मंत्री ने कहा कि मेन रोड में हर जगह पार्किंग का रेट चार्ट लगाया जाना चाहिए, ताकि आमलोगों को कोई परेशानी नहीं हो. मुझे बताया गया है कि सबसे अधिक रेट लोगाें को हतोत्साहित करने के लिए बनाया गया है, ताकि लोग व्यस्त रोड में पार्किंग न करें. एमजी रोड की तरह पार्किंग व्यवस्था रातू रोड में भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए वे फरवरी में आइटीडीपी के साथ बैठक करेंगे.
तय कर दिया गया है रेट : कार्यक्रम में उपस्थित नगर आयुक्त प्रशांत कुमार ने कहा कि पार्किंग व्यवस्था के लिए मेन रोड को चार जोन में बांटा गया है. हर जोन का अलग-अलग रेट भी तय किया जा चुका है.
नयी पार्किंग व्यवस्था पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. हर पार्किंग जोन के रंग के हिसाब से वहां कार्यरत कर्मचारी उसी रंग के ड्रेस में रहेंगे. कार्यक्रम में डिप्टी मेयर संजीव विजय वर्गीय, भाजपा महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने भी अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह, डीएसपी दिलीप खलखो वार्ड पार्षद रोशनी खलखो, भैरो सिंह व नगर निगम के कई अधिकारी उपस्थित थे़

Next Article

Exit mobile version