ट्रेन का समय बदलने पर सीएम ने जताया आभार
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस (13403/13404) का समय परिवर्तन करने पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु के प्रति आभार जताया है. गौरतलब है कि अभी 13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस रांची से दोपहर 2.45 बजे रवाना होती है. वहीं 13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस भागलपुर से दोपहर 3.30 बजे रवाना होती है. लोगों की […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस (13403/13404) का समय परिवर्तन करने पर रेल मंत्री सुरेश प्रभु के प्रति आभार जताया है. गौरतलब है कि अभी 13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस रांची से दोपहर 2.45 बजे रवाना होती है. वहीं 13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस भागलपुर से दोपहर 3.30 बजे रवाना होती है. लोगों की मांग पर मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री से इस ट्रेन के समय में परिवर्तन का आग्रह किया था. इस आग्रह पर ट्रेन का समय बदल कर रांची से प्रस्थान के लिए शाम 7.15 बजे और भागलपुर से शाम 7.05 बजे कर दिया गया है.