मास्ट तक नहीं पहुंच सका झंडा

रांची : पहाड़ी मंदिर विकास समिति की अोर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर रांची पहाड़ी पर देश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. दिन के लगभग 11.30 बजे उपायुक्त मनोज कुमार ने झंडा फहराया. झंडा फहराने के समय वह पूरी तरह से खुल नहीं पाया. कहीं-कहीं तार में झंडा फंस गया. झंडा मास्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2017 7:02 AM
रांची : पहाड़ी मंदिर विकास समिति की अोर से गणतंत्र दिवस के अवसर पर रांची पहाड़ी पर देश का सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. दिन के लगभग 11.30 बजे उपायुक्त मनोज कुमार ने झंडा फहराया. झंडा फहराने के समय वह पूरी तरह से खुल नहीं पाया. कहीं-कहीं तार में झंडा फंस गया. झंडा मास्ट तक नहीं पहुंच पाया. इसके बावजूद झंडा फहराने की प्रक्रिया पूरी की गयी. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि फरवरी में रांची में होनेवाले मोमेंटम झारखंड कार्यक्रम के दाैरान रांची पहाड़ी पर चार दिन तक राष्ट्रीय ध्वज फहराने पर विचार किया जा रहा है.
उस दाैरान देश-विदेश के निवेशक रांची आयेंगे. इस अवसर पर प्रभारी एसडीअो राजेश कुमार, झंडे के प्रायोजक विष्णु अग्रवाल, हरि जालान, मदन पारिख, नितेश, अजय गोयनका, प्रवीण अग्रवाल, आनंद गड़ोदिया, मुकेश कुमार सहित काफी संख्या में आम श्रद्धालु उपस्थित थे. शाम लगभग तीन बजे के बाद राष्ट्रीय ध्वज को उतारने की प्रक्रिया शुरू की गयी.

Next Article

Exit mobile version