काम नहीं करनेवालों की छुट्टी कर नयी नियुक्ति करें
निर्देश. मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की समीक्षा की, कहा रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वर्ष 2017 झारखंड के लिए मील का पत्थर साबित हो. हमारी नीतियां जमीन पर उतरें, ताकि हम अगले तीन-चार सालों में समृद्ध राज्यों की सूची में शामिल हो जायें. राज्य से गरीबी समाप्त कर हम समृद्ध हो सकते […]
निर्देश. मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों की समीक्षा की, कहा
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि वर्ष 2017 झारखंड के लिए मील का पत्थर साबित हो. हमारी नीतियां जमीन पर उतरें, ताकि हम अगले तीन-चार सालों में समृद्ध राज्यों की सूची में शामिल हो जायें. राज्य से गरीबी समाप्त कर हम समृद्ध हो सकते हैं. यदि हम अपनी क्षमता का पूर्ण उपयोग करें. जवाबदेही तय कर काम की निगरानी करें, तो कोई कारण नहीं कि झारखंड विकसित राज्य न बन सके. राज्य में हर अधिकारी-कर्मचारी की जवाबदेही तय करें.
टीम झारखंड के कारण राज्य में विकास कार्यों में जो तेजी आयी है, उसे बरकरार रखें. जो काम नहीं करता है, उसकी छुट्टी कर नये लोगों को भरती करें. योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए समयबद्ध कार्ययोजना बनायें. श्री दास शुक्रवार को प्रोजेक्ट भवन में राज्य के आला प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आयोजित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि फाइलों का मूवमेंट त्वरित हो. सभी सचिव अपने विभागों में कार्यसंस्कृति बेहतर बनायें.
उजाला दिवस मनायें
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में तेजी से काम हो रहे हैं. उनका प्रचार-प्रसार सही तरीके से हो. जिन गांवों में 70 साल बाद बिजली पहुंच रही है, वहां उजाला दिवस मनायें. सांसद, विधायकों को बुला कर उत्सव मनायें. बिजली चोरी रोकने के लिए जिम्मेदारी तय करें. अधिकारियों को जिम्मेदार बनायें.
ट्रांसफॉरमर से जितनी बिजली जा रही है, उतना राजस्व नहीं आ रहा है, तो अधिकारी को जिम्मेवारी लेनी होगी. विभाग समन्वय स्थापित कर काम करें. इस बार हमारी विकास दर 12 प्रतिशत रही है. अगले वर्ष इसे और बढ़ायें. विकास दर बढ़ाने में कृषि व इससे जुड़े विभागों की अहम भूमिका है. कृषि के साथ ही पशुपालन, जल संसाधन, सहकारिता विभाग के बीच समन्वय बनायें और योजनाओं को लागू करें.
दो माह में ब्लू प्रिंट तैयार कर उसे एक अप्रैल से लागू करें
श्री दास ने कहा कि हमें किसानों की आय दोगुनी करनी है. गरीब परिवारों को रोजगार से जोड़ना है.हमें हर साल गरीबी रेखा में रहनेवाले लोगों की संख्या को कम करना है. इसके लिए उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने की योजनाओं पर तेजी से काम करना होगा. बीपीएल परिवारों की संख्या घटाने का गौरव हमें हासिल करना है. उन्होंने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां वित्तीय वर्ष 2017-18 का बजट पेश किया गया है. विभागों को तैयारी का पर्याप्त समय मिल गया है. अगले दो माह में ब्लू प्रिंट तैयार करें और एक अप्रैल से लागू करें.
इसके लिए जरूरी डीपीआर, टेंडर आदि की प्रक्रिया को पहले ही पूर्ण कर लें. मुख्यमंत्री ने कहा देश-दुनिया में झारखंड के प्रति लोगों की सोच बदली है. 16-17 फरवरी को हो रहे ग्लोबल इनवेस्टर समिट में हमें इसे बरकरार रखना है. हर विभाग अपनी जिम्मेवारी सही तरीके से निभायें. स्वच्छता का भी हमें ध्यान रखना है. निवेशकों को हमें सम्मान देना है. जब वे अपने शहर वापस जायें, तो झारखंड के बारे में अच्छी बातें लेकर जायें. उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो.