झारखंड : विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित

रांची : झारखंड विधानसभा में शनिवार को भी विपक्षकेविधायकों ने जोरदार हंगामा किया.सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्षी विधायक ने शोर शुरू कर दिया. इस कारण विधानसभा की कार्यवाही दोपहर साढ़े बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. विपक्षी विधायक सदन के बाहर अपनी मांगों की तख्तियों को लेकर भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 28, 2017 12:15 PM

रांची : झारखंड विधानसभा में शनिवार को भी विपक्षकेविधायकों ने जोरदार हंगामा किया.सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्षी विधायक ने शोर शुरू कर दिया. इस कारण विधानसभा की कार्यवाही दोपहर साढ़े बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. विपक्षी विधायक सदन के बाहर अपनी मांगों की तख्तियों को लेकर भी प्रदर्शन करते दिखे.

विपक्षी विधायक सीएनटी-एसपीटी एक्ट वापस लो के स्लोगन लिखी तख्तियां लिये हुए थे. साथ ही उनकी तख्तियों पर लिखा था कि लाठी-डंडे की सरकार नहीं चलेगी.

दोपहर साढ़े बारह बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने पर कार्य व्यवधान के कारण उसे पुन: दो बजे तक स्थगित कर दिया गया. मुख्य विपक्ष झामुमो के विधायकों के हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी वे सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन को वापस लेने की मांग कर रहे थे. साथ ही चार विधायकों के निलंबन का भी विरोध जता रहे थे.

बाद में फिर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही सोमवार तकके लिए स्थगित कर दी गयी.

Next Article

Exit mobile version